वेद व्यास त्रिपाठी
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतापगढ़ डॉ नितिन बंसल और जिला विद्यालय निरीक्षक/नोडल अधिकारी स्वीप प्रतापगढ़ डॉ सर्वदा नंद के आदेशानुसार कुछ इसी जज्बे एवं जोश के साथ ' प्रतापगढ़ ने ठाना है,
शत प्रतिशत मतदान कराना है के तहत विधानसभा सदर के संत अंथोनी इंटर कॉलेज में आगामी विधान सभा चुनाव मतदान दिनांक 27.02.2022 को शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय के स्टाफ,विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को जागरूक किया गया.
मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर शिवानी मतानहेलिया ब्रांड एंबेसडर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं यश भारती अवार्ड से सम्मानित रही.
अति विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ विंध्याचल सिंह प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज बरहदा प्रतापगढ़ एवं मतदाता जागरूकता जनपद के इंचार्ज रहे एवं शिव प्रकाश प्राचार्य अफीम कोठी प्रतापगढ़ रहे.
विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ मोहम्मद अनीस राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ व नोडल अधिकारी स्वीप विधानसभा सदर प्रतापगढ़ रहे.कार्यक्रम के आयोजक के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर आनंद कुमार जान रहे.
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बताया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान सबसे बड़ा दान है.
यह ऐसा दान है कि चाहे अमीर का हो या गरीब का,सबका मूल्य एक ही होता है और बराबर होता है.
उन्होंने आगे बताया कि आज हमें यह प्रतिज्ञा लेना है कि हमें आगामी विधानसभा चुनाव मतदान दिनांक 27.02.2022 को सभी मतदाताओं को प्रेरित करके अधिक से अधिक मतदान कराना है.
अति विशिष्ट अतिथि ने अपने उद्बोधन में सभी स्टाफ तथा विद्यार्थियों को मतदान के दिन सभी मतदाताओं को प्रेरित करके मतदान केंद्र तक ले जाकर मतदान कराने हेतु आह्वाहन किया.
विशिष्ट अतिथि ने अपने अपने उद्बोधन में मतदान प्रतिशत का रिकॉर्ड बनाने हेतु सभी का आह्वाहन किया.
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आश्वस्त किया किया कि मतदान प्रतिशत का रिकॉर्ड बनाने के लिए हम सभी स्टाफ और विद्यार्थी प्रयास करेंगे और इसे प्राप्त भी करेंगे.
विशिष्ट अतिथि द्वारा समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थियों को नैतिक मतदान हेतु मतदाता शपथ दिलाई गई.
कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थियों की एक मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना गया.
रैली में समस्त विद्यार्थी स्लोगन लिखी तख्ती और बैनर के साथ प्रतिभाग किए.रैली विद्यालय से निकलकर पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर नारे लगाते हुए सभी मतदाताओं को जागरूक किया.
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ राघवेंद्र कुमार पांडेय,धर्मेंद्र कुमार ओझा, जान कुजूर,राजेश दुबे संदीप सिंह आशीष त्रिपाठी,शरद,प्रशांत,अंजू पांडे,पूनम,ममता,लता, प्रसन्ननजीत सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे.।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ