Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़: जमीयत उर राइन फाउंडेशन ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जमीयत उर राईन फाउंडेशन ने आतोज बेगम वार्ड चौराहे पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में जनपद के निवासियों ने  भाग लिया । 


इस आयोजन में मतदाता जागरूकता अभियान की ब्रांड अम्बेसडर डॉ शिवानी मातनहेलिया ने मतदाताओं जागरूक करने हेतु अपने उदबोधन में कहा कि हमारे संविधान ने हम नागरिकों को मतदान करने  का अधिकार देकर अपनी सरकार चुनने का मौका दिया है इसलिए सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि शतप्रतिशत मतदान करके राष्ट्र निर्माण में सहयोग दे एक वोट आपके और आपके बच्चों का भविष्य तय करता है ।



कार्यक्रम में  चुनाव नोडल अधिकारी श्री आर के जायसवाल जी एवम डॉ शमीम जी ने मतदाताओं को जागरूक एवम प्रोत्साहित किया। 


इस अवसर पर जमीयत उर राईन फाउंडेशन के अध्यक्ष अलीम राईन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।


कार्यक्रम में जमीयत उर राईन के उपाध्यक्ष गुलाम रसूल राईन, अलाउद्दीन गुड्ड राईन, सचिव इरफान राईन, कोषाध्यक्ष सईद उल्ला राईन, शाहिद राईन, इमरान राईन मास्टर रिज़वान आदि सम्मानित सदस्यो की उपस्थिति रही। 


कार्यक्रम का संचालन रफीउल्ला राईन एडवोकेट ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे