रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। बाबा कोटवाधाम बाराबंकी दर्शन करने गए श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली व डम्फर की टक्कर में ट्रैक्टर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
ट्रैक्टर चालक सहित ट्राली में बैठे लोग सकुशल बच गये।
कोतवाली देहात अंतर्गत ग्राम सालपुर निवासी श्रद्धालुओं की टोली ट्रैक्टर ट्राली से कोटवाधाम दर्शन के लिये गई थी।
बाबा कोटवाधाम से मंगलवार को वापस घर लौट रहे थे। वाहन लखनऊ गोंडा हाइबे स्थित पिपरी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था।
उसी बीच अनियंत्रित होकर एक डंफर ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
चालक सहित ट्रैक्टर ट्राली पर सवार सभी श्रद्धालु सुरक्षित बच गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी।
कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। किसी के चोटिल होने की सूचना नही है। उन्होंने बताया कि अभी तहरीर नही मिली है, मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ