रजनीश/ ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। मार्ग निर्माण में धांधली व मानक के विपरीत कार्य होने की शिकायत ग्रामीणों ने डीएम से किया है।
विकास खण्ड करनैलगंज के ग्राम बबुरास निवासी सुरजन सिंह ने खण्ड विकास अधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि ग्राम पंचायत पैरौरी के ग्राम प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि मनमानी पूर्वक कार्य कर रहे हैं।
पत्र में कहा गया है कि उसके घर से मुरावन टोला जाने वाले मार्ग पर इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।
वह अपने सहन दरवाजे की भूमि में नादा रखकर पशुओं को खिला रहा था। जिसे हटाकर द्वेष भावना से वहां काफी चौड़ाई में रास्ते का निर्माण कराया जा रहा है।
जबकि उससे आगे ग्राम प्रधान के दरवाजे के सामने खाली पड़ी सरकारी भूमि में काफी पतला मार्ग बनाया जा रहा है,जो नियम के विपरीत है।
इसी के साथ अधिक धन बचाने की नियत से सड़क के निर्माण में बड़े पैमाने पर मानक और गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है।
जहां पीली ईंट का रोड़ा डालकर पीली ईंट से ही सड़क की एजिंग कराई जा रही है। पीड़ित ने प्रकरण की जांच करके पूरी सड़क को एक रूपता से बराबर की चौड़ाई में मानक के अनुरूप निर्माण कराने की मांग की है।
उक्त संबंध में संयुक्त खंड विकास अधिकारी श्री कांत तिवारी ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ