रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग के लिए बनाई गई फ्लाइंग स्क्वायड टीम के प्रभारी की वाहन चेकिंग के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।
उनको सीने में दर्द होने के कारण टीम के अन्य सदस्यों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
जहां पर प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है। उनकी हालत गम्भीर बताई जा रही है।
करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र में फ्लाइंग स्क्वायड टीम एफ़एसटी के टीम प्रभारी डॉक्टर त्रिवेणी कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी भंभुआ को बनाया गया था।
वह सोमवार को परसपुर रोड पर वाहनों की चेकिंग करा रहे थे। इसी दौरान उनके सीने में तेज दर्द शुरू हो गया और वह गिर गए।
उनके टीम के अन्य सदस्यों ने आनन-फानन में उन्हें करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
जहां सीएचसी अधीक्षक डॉ.सुरेश चंद्रा ने उनका इलाज किया। मगर हालत में सुधार न होने के कारण उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।
डॉक्टर चंद्रा ने बताया कि सीने में दर्द होने की गंभीर समस्या थी उनका प्राथमिक इलाज करके लखनऊ रेफर किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ