रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज विधानसभा में27फरवरी को सम्पन्न हुए मतदान में आशाबहु व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अहम भूमिका निभाते हुए वोटरो को सेनिटाइजर व गलबस का वितरण किया जिससे कोविड19का पालन सुचारू रूप से चलता रहे।
बताते चले की तरबगंज विधानसभा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 27फरवरी को सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव के पाँचवे चरण में आशाबहु व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अहम भूमिका निभाई और बूथ पर आने वाले सभी मतदाताओ व अधिकारियों को सेनिटाइजर व गलबस उपलब्ध करवाया।
जिससे कोविड19के नियमो का सुचारू रूप से पालन होता रहे व सभी लोग सुरक्षित मतदान कर सके।
सुबह 6बजे से शाम6बजे तक क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी व आशाबहु कार्यकत्री बूथ पर उपस्थित रही।
जिसमे ग्रामसभा धौरहराघाट के कम्पोजिट विद्यालय में बने बूथ पर क्षेत्र की आशाबहु मीना शुक्ला, किरन तिवारी, आंगनबाड़ी मीरा मिश्रा,दयावती मिश्रा के साथ सुनीतादेवी पन्ना प्रमुख अहम भूमिका निभाती रही और पूरे दिन सभी मतदाताओं को सैनीटाइजर व गलबस उपलब्ध कराया।
जो एक सराहनीय कार्य करते हुए विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ