सुनील उपाध्याय
बस्ती।सोनम बेवफा की तर्ज पर बस्ती जिले में अधिक से अधिक मतदान के अपील नोट हो रहा है वायरल।
प्रदेश में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के साथ-साथ मतदान स्थल तक मतदाताओं को पहुंचाने के लिए तरह- तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं।
लेकिन बस्ती जिले में इसके प्रचार को लेकर एक अलग नजारा देखने को मिल रहा है जी हां इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ₹10 की नोट पर मोहर लगी है।
जिस पर 3 मार्च के मतदान की अपील की जा रही है। हालांकि जिला प्रशासन इस को लेकर काफी गंभीर है और आए दिन लगातार अधिक से अधिक मतदान के लिए कोई न कोई प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन इस तस्वीर को देखने के बाद यह जाना जा सकता है कि रिजर्व बैंक के नियमों का कितना पालन हो रहा है रिजर्व बैंक के सख्त निर्देश है कि किसी भी नोट पर कुछ लिखे न जाए अगर वह लिखा जाता है।
तो ऐसे नोट को प्रचलन से बाहर किया जाए। हालांकि यह मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में लाया गया है।
इस पर प्रशासन की तरफ से इस तरह के प्रचार से इनकार करते हुए कहा कि किसी भी नोट पर लिखने या मोहर लगाने की सख्त मनाही है इसलिए इस तरह के प्रचार को सरकारी प्रचार न समझा जाए।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ