Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मां की मौत, दो बेटे गंभीर

सुनील उपाध्याय

बस्ती। जिले में हाईवे पर हर्रैया थाना क्षेत्र के बिजरा गांव के निकट विपरीत दिशा से आ रही गन्ना लदी ट्राली ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। 


हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप में घायल हो गया। 


 एक को सीएचसी हर्रैया व गंभीर रूप से घायल दूसरे के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रखिया (चौहान पुरवा) की रहने वाली मुन्नी देवी पत्नी जय प्रकाश (चंदू) सोमवार को अपने बेटे कुंदन और मोहन के साथ हर्रैया थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव में एक बीमार रिश्तेदार को देखने गई थीं। 


गांव के लोग भी ऑटो से गए थे। वहां से मुन्नी देवी बेटे कुंदन के साथ बाइक से घर आने के लिए निकलीं। 


दोपहर करीब सवा तीन बजे जैसे ही ये लोग हर्रैया थाना क्षेत्र के झलियहवा गांव के निकट पहुंचे। सामने से आ रही गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को चपेट में ले लिया। 


जिससे बाइक पर पीछे बैठी मुन्नी देवी (43) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कुंदन (20) गंभीर रूप से घायल हो गया। 


घटना देखकर ऑटो पर बैठा कुंदन का छोटा भाई मोहन और गांव के लोग जुट गए। 


मोहन ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग रहे चालक को पकड़ने के दोड़ा, चालक ने उसे भी नीचे धकेल दिया, जिससे वह भी चोटिल हो गया। 


कुछ दूर आगे ट्रैक्टर-ट्रॉली को खड़ा कर चालक भाग निकला। हर्रैया पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी कप्तानगंज भेजवाया। 


कुंदन की हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने कुंदन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 


दिवंगत महिला मुन्नी देवी के पति खेतीबाड़ी करते हैं। 


हर्रैया के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया की ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे