अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड सदर क्षेत्र अंतर्गत सिरसिया ग्राम सभा में स्थापित फातिमा पब्लिक स्कूल में फरियाद फाउंडेशन तथा मिशन मेडिकेयर हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दूसरे दिन 350 छात्र छात्राओं का परीक्षण किया गया तथा आवश्यकतानुसार दवाएं उपलब्ध कराई गई ।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दूसरे दिन का शुभारंभ पंजाब एंड सिंध बैंक के प्रबंधक आनंद कुमार द्वारा किया गया ।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में अरुण कुमार व प्रदीप कुमार मौजूद रहे ।
मिशन मेडिकेयर हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर अख्तर रसूल ने बताया कि फरियाद फाउंडेशन तथा मिशन मेडिकल हॉस्पिटल द्वारा पूरे वर्ष सामाजिक जन सेवा का कार्य संस्था द्वारा कराया जा रहा है ।
गर्मी में तथा देवीय आपदा के पीड़ितों की सहायता लगातार चलाया जा रहा है । निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन सार्वजनिक स्थलों तथा विद्यालयों में करके जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को शुरू हुए स्वास्थ्य शिविर के दूसरे दिन 25 जनवरी को 350 से अधिक छात्र छात्राओं का मेडिकल परीक्षण किया गया ।
कैंप का आयोजन महिला चिकित्सक डॉक्टर सना फरहीन तथा फातिमा स्कूल के प्रधानाचार्य अरुण मोरेस के सहयोग से किया गया ।
परीक्षण शिविर में सहयोगी के रुप में, रेखा तथा संता मौजूद रहे ।
इसके अलावा विद्यालय परिवार के प्रधानाध्यापिका सीनियर कास्पर रानी, सहायक शिक्षक दुर्गा प्रसाद, देवांश मिश्रा, संदीप श्रीवास्तव, अतुल कुमार श्रीवास्तव, कुसुम तिवारी, अल्फोसिया मेरी बॉस्को, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव तथा मनिता यादव मौजूद रहे ।





एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ