अखिलेश्वर तिवारी/नरेन्द्र पटवा
जनपद बलरामपुर में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदाताओं की उपस्थित तथा मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से जनपद के प्रत्येक विकास खंडों में पांच पांच बूथों को माडल मतदान केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार विधानसभा उतरौला में माडल मतदान केंद्रों की स्थापना के लिए तैयारियां की जा रही है।
सहायक निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार ओझा ने बताया कि विकास खंड उतरौला अन्तर्गत एक मतदान केंद्र को माडल बूथ के रूप में विकसित किया जाएगा।
मतदान केंद्र पर महिला एंव पुरूष के लिए जाने हेतु अलग अलग दो दरवाजे होंगे । मतदान केंद्र पर पीने के लिए पानी की उचित व्यवस्था की जाएगी।
इसके अलावा पीने हेतु कागज के गिलास का इंतजाम किया जाएगा, जो प्रयोग के बाद डस्टबिन में ही डालना होगा।उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि किसी भी मतदाता को मतदान करने में कोई परेशानी न हो।
माडल मतदान केंद्र पर भवनों के प्रवेश द्वार पर सुन्दर एंव आकर्षक स्वागत द्वार बनाया जाएगा। स्वागत द्वार को मतदाता जागरुकता संदेश से संबंधित फ्लैक्स,स्टडी व गुब्बारों इत्यादि से सजाया जाएगा।
स्वागत द्वार से मतदान कक्ष तक मतदाताओं के लिए रेड कार्पेट बिछाई जाएगी। मतदान केंद्र के बाहर साफ सफाई तथा चूनाकारी इत्यादि की जाएगी ताकि वहां का माहौल उत्सव जैसा लगे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ