अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया ।
कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए विरोध जताया तथा मांग किया कि एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी को तत्काल रिहा किया जाए ।
जानकारी के अनुसार तमिलनाडु के तंजावुर में धर्म परिवर्तन को लेकर दबाव बनाए जाने के कारण आत्महत्या करने वाली 17 वर्षीय छात्रा लावण्या को इंसाफ दिलाने के लिए अभाविप बलरामपुर नगर इकाई तथा एमएलके पीजी कॉलेज इकाई ने एमएलके पीजी कॉलेज के सामने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन का पुतला दहन करके विरोध प्रदर्शन किया।
परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक सिंह ने बताया इस मामले को लेकर तमिलनाडु सरकार इस मामले को दबाने का हरसंभव प्रयास कर रही है।
अभाविप पूरी निष्ठा के साथ लावण्या के लिए न्याय की आवाज को पुरजोर तरीके से उठा रही है। तमिलनाडु सरकार का लावण्या मामले में व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है।
लावण्या के लिए न्याय की आवाज देश के कोने कोने से निकल कर आ रही है। देश भर के शिक्षण संस्थानों में छात्रा लावण्या के न्याय की लड़ाई लड़ रहे है।
जिला संयोजक कुशाग्र ने कहा धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए कानून बनाने के लिए भी सरकार से आग्रह करेंगे, ताकि दोबारा किसी भी विद्यार्थी को इसका सामना न करना पड़े।
पुतला दहन में विभाग सह संयोजक जयशंकर, जिला सह संयोजक गौरव दिवेदी, नगर मंत्री शिवम, एमएलके पीजी कॉलेज इकाई अध्यक्ष अंकित तिवारी, अभय मिश्र, रोहित, नंदनी, छवि, ऋतु, अमन, शिवम, ऋतिक, देवेश सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ