Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:पायनियर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक द्वारा किया जागरूक


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया । 


विगत कई दिनों से विद्यालय के बच्चे जागरूकता रैली, डोर टू डोर कन्वेंसिंग तथा नुक्कड नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चला रहे हैं । 


रविवार को आयोजित नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम द्वारा किया ।



27 फरवरी को भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन तथा जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेशानुसार ‘‘मतदाता जागरूकता अभियान‘‘ के अन्तर्गत शहर के विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम, पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक चन्दन पाण्डेय, स्वीप कोर्डिनेट एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवायोजन डा0 राजीव रंजन, कार्यक्रम अधिकारी डा0 आलोक शुक्ला एवं डा0 राम रहीस उपस्थिति हुए। 


सर्वप्रथम आये आये हुए मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों का विद्यालय के प्रबन्ध निर्देशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बुके देकर तथा बैज लगाकर स्वागत किया। 


तत्पश्चात विद्यालय प्रागंण में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक सुन्दर एवं आकर्षक मतदाता जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत हुआ।



बच्चों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक का आये हुये अतिथियों ने प्रशंसा की । 


मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक नें अपने धन्यवाद भाषण में कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज पूर्ण रूप से सजग रहकर लगभग दो माह से बलरामपुर शहर से लेकर गॉव-गॉव तक मतदान करने के लिए मतदाताओं को बार-बार जागरूक करने के लिए इस अभियान को चलाया, जिससे हम लोग तथा पूरा जिला प्रशासन इनके सतत् प्रयास को हमेशा याद रखेगें। 


साथ ही वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवायोजन डा0 राजीव रंजन ने बताया कि लोकतंत्र के इस महाउत्सव में पॉयनियर पब्लिक स्कूल द्वारा 25 जनवरी से लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।



उन्होंने कहा कि बलरामपुर जिला हमारा सबसे पिछड़ा जिला है और यहां की वोटिंग प्रतिशत् 2017 में 50 से 55 प्रतिशत् रही है। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी द्वारा सतत् प्रयास किया जा रहा है, कि जो वोटिंग प्रतिशत् 50 से 55 प्रतिशत् है वह बढ़कर 100 प्रतिशत में परिवर्तित हो जाये। 



इसके लिए आप निरन्तर प्रयास कर रहे है और गांव-गांव तथा घर-घर जाकर मतदाताओं से यह भी कह रहे है कि पहले मतदान करें फिर जलपान करें। अभियान के दौरान मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम, पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक चन्दन पाण्डेय, स्वीप कोर्डिनेट एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवायोजन डा0 राजीव रंजन, कार्यक्रम अधिकारी डा0 आलोक शुक्ला एवं डा0 राम रहीस जी ने सभी को शत् प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाया गया। 


‘‘मतदाता जागरूकता अभियान‘‘ के अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के बाद मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम ने एक विशाल मानव श्रृखंला रैली को हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया । 


कार्यक्रम केे दौरान राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), ऑइकान सुश्री रश्मि सिंह एवं अभिषेक शुक्ला की उपस्थिति में विद्यालय के छात्र-छात्राओं में शास्वत शुक्ला, बृजेश कुमार गुप्ता, रौनक मोदनवाल, निखिल त्रिपाठी, आदित्य गुप्ता मनीष मौर्या, देवेन्द्र मिश्रा, आदित्य गुप्ता, सिद्धार्थ तिवारी, देवेन्द्र मिश्रा, अखिलेश यादव, अंश श्रीवास्तव, प्रियश प्रसून मिश्रा, अंशिका यादव, अदिती गुप्ता तथा आयुशी श्रीवास्तव आदि बच्चों नें बूढें हो या जवान, सब मिलकर करें मतदान, वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, वोट फॉर बेटर इण्डिया, छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करे मतदान तथा वोट डालने जाना, अपना फर्ज निभाना है। 


एक विशाल तिरंगे झंडे एवं बैण्ड बाजे के साथ निकलकर मानव श्रृखंला के रैली में शामिल हुए। रैली विद्यालय से निकलकर निकट कालीथान तथा पास के छोटे-छोटे गांव में मतदाताओं को जागरूक करते हुए पुनः विद्यालय में आयी। 


अंत में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने मतदाताओंं से अपील किया कि आप सभी लोग दिनाँक 03 मार्च को अपने-अपने मतदान केन्द्र पर पहुँचकर मतदान अवश्य करें, क्योंकि आपका एक वोट अमूल्य है। 



इसलिए आप मतदान अवश्य करें। मतदान दिवस को एक महत्वपूर्ण त्योहार के रूप में मनाकर अपनें मत का प्रयोग करें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे