अखिलेश्वर तिवारी
जिला मुख्यालय के बलरामपुर चीनी मिल ट्राली यार्ड कॉलोनी में चल रहे दो दिवसीय सरस्वती पूजन महोत्सव के दूसरे दिन पूर्णाहुति तथा दीप यज्ञ का आयोजन किया गया ।
दो दिवसीय सरस्वती महोत्सव का शुभारंभ बलरामपुर चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता तथा प्रधान प्रबंधक विधि एवं कार्मिक राजीव अग्रवाल द्वारा किया गया ।
अतिथियों ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन के उपरांत पूर्णाहुति हवन में भी आहुति डाली ।
विगत कई वर्षों से बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन महोत्सव का आयोजन बलरामपुर चीनी मिल कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है ।
सरस्वती पूजन महोत्सव के आयोजक मंडल सदस्य अशोक कुमार तथा प्रेम प्रकाश पांडे ने बताया कि विगत कई वर्षों से बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन महोत्सव आयोजित किया जा रहा है ।
इस वर्ष भी सरस्वती पूजन 5 फरवरी को प्रारंभ किया गया, जिसका समापन 6 फरवरी को पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे के साथ किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन में चीनी मिल प्रबंधन के साथ साथ मिल के कर्मचारियों तथा केमिकल डिविजन व पावर प्लांट के कर्मचारियों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है ।
सभी के सहयोग से पूजन कार्यक्रम वर्षों से संपन्न हो रहा है ।उन्होंने कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए समस्त सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है ।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ