अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर नेपाल की सीमा से सटा हुआ जिला है। यहां पर एसएसबी की दो बटालियन लगाई गई हैं।
एसएसबी द्वारा हमेशा समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य किए जाते रहते हैं ।
इसी क्रम में एसएसबी की नवी वाहिनी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के स्कूलों में बच्चों को खेल सामग्री बांटी गई है ।
26 फरवरी को एसएसबी 9वीं वाहिनी के सेना नायक उपेंद्र रावत की अगुवाई में सीमा चौकी खांगरानाका क्षेत्र में स्थित कम्पोजिट जूनियर हाई स्कूल बनकटवा में सामाजिक जन कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में सीमावर्ती विद्यालय के छात्र छात्राओं को खेल सामग्री का वितरण किया गया।
बच्चों को बाली बाल, नेट, फुटबॉल, बैडमिंटन व सेटल कॉक सहित कई खेल सामग्री दी गई ।
कार्यक्रम के दौरान उपकमांडेंट नीरज कुमार सिंह द्वारा सीमावर्ती विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक तथा छात्र छात्राओं को संबोधित किया गया।
उन्होंने सशस्त्र सीमा बल के छवियों पर प्रकाश डालते हुए लोगों को जागरूक किया तथा कार्यक्रम में मौजूद लोगों का आभार व्यक्त करते हुए एसएसबी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न गतिविधियों की भी जानकारी दी ।
समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बनकटवा रेंज के वन अधिकारी धर्मेंद्र कुमार उपस्थित रहे ।
वही सीमावर्ती विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपेंद्र कुमार, जीव धन, प्रदीप वर्मा, राम रंग आर्य, उदय प्रताप, योगेश चंद्र विश्वकर्मा सहित अध्यापक, छात्र छात्राएं तथा एसएसबी के चौकी प्रभारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।




एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ