अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के भगवती गंज नगर में जय श्री इलेक्ट्रिकल्स के बगल में जिले का पहला हैवेल्स इंडिया लिमिटेड के हैवेल्स गैलरी का उद्घाटन दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य साकेत मिश्रा ने कंपनी के महाप्रबंधक अमित पांडे के साथ फीता काटकर किया ।
दोनों अतिथियों ने गैलरी के अंदर भगवान गणेश की मूर्ति पर माल्यार्पण किया तथा दीप प्रज्वलित कर हैवेल्स गैलरी का विधिवत शुभारंभ किया ।
जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिला देश के सबसे पिछड़े जनपदों में से एक है ।
भारत नेपाल सीमावर्ती जनपद होने के कारण जिले में संसाधनों का काफी अभाव है । विगत कुछ दिनों में अलग-अलग कंपनियों के शोरूम तथा गैलरी खोलने से जिले के लोगों को आसानी से ब्रांडेड प्रोडक्ट मिल रहे हैं ।
इसी क्रम में 7 फरवरी को भगवतीगंज नगर मे जयश्री इलेक्ट्रिकल्स के यहां हैवेल्स गैलरी का शुभारंभ राज्यमंत्री पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य साकेत मिश्रा तथा हैवेल्स इंडिया लिमिटेड के जेजीएम अमित पांडे द्वारा किया गया ।
उद्घाटन के उपरांत राज्यमंत्री ने महाप्रबंधक श्री पांडे से पूर्वांचल में हैवेल्स के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इस क्षेत्र में वेयरहाउस स्थापित करने का अनुरोध किया ।
उन्होंने कहा कि यदि कंपनी क्षेत्र में वेयरहाउस स्थापित करती है तो यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा तथा तकनीकी जानकारी भी हासिल होगी ।
महाप्रबंधक श्री पांडे ने राज्यमंत्री के सुझाव को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि भविष्य में आवश्यकताओं को देखते हुए इस जिले में वेयरहाउस स्थापित करने का प्रयास अवश्य करेंगे ।
राज्य मंत्री पलटू राम ने उद्घाटन अवसर पर शुभकामना देते हुए कहा कि कोविड काल में भी हमें खुद को बचाते हुए अपना जीवन यापन करना है ।
ऐसे में इस शोरूम के खुलने से एक ही जगह इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक सभी उत्पाद उपलब्ध हो जाएंगे ।
विशिष्ट अतिथि अनिल राय गुप्ता ने कहा कि गैलरी इलेक्ट्रिकल तथा बिजली वितरण उपकरण बाजार में हैबेल्स की अभिनव नेतृत्व स्थित का प्रतीक है।
यह आधुनिक जीवन में की मांगों का पालन करने के लिए बनाए गए विद्युत उपकरणों व उपभोक्ता उत्पादों की एक श्रेणी प्रदान करने के लिए काम करेगा ।
प्रोपराइटर प्रमोद चौधरी ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि जनपद वासियों को कंपनी के प्रोडक्ट उचित मूल्य पर एक ही जगह उपलब्ध होते रहे।
उन्होंने कहा कि गैलरी में औद्योगिक स्विचगियर, तार, माड्यूलर स्विच, टेबल पंखे, छोटे घरेलू उपकरण, आरो, वाटर प्यूरीफायर, वाटर हीटर एसी, वाशिंग मशीन, एलइडी, रेफ्रिजरेटर, पर्सनल ग्रुमिंग, एयर कूलर तथा लाइटिंग संबंधी सभी आवश्यकताओं की एक ही स्थान पर पूर्ति होगी ।
साथ ही किसी भी प्रकार की शिकायतों का समाधान भी शीघ्र कराया जाएगा ।
उद्घाटन अवसर पर नगर महामंत्री संतोष श्रीवास्तव, सभासद संजय मिश्रा, व्यापार मंडल के ताराचंद अग्रवाल, विजय अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, रविंद्र गुप्ता कमलापुरी तथा अजय पांडे सहित तमाम लोग मौजूद थे ।





एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ