अखिलेश्वर तिवारी/ नरेन्द्र पटवा
जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला क्षेत्र में शासन ने सार्वजनिक स्थानों पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सौर ऊर्जा से संचालित पेयजल टंकी का निर्माण लाखों रुपए की लागत से कराया है।
लेकिन सौर ऊर्जा से विकास खण्ड उतरौला के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लाखों रुपए की लागत से पानी की टंकी का निर्माण कराया गया है।
पानी टंकियों के निर्माण के पीछे शासन का मुख्य उद्देश्य था कि इस पानी की टंकी से सौर ऊर्जा से पम्प चला कर लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति करना था।
विकास खण्ड उतरौला में कई सार्वजनिक स्थानों पर इसका निर्माण पांच छः वर्ष पहले कराया गया।
कुछ दिनों पेयजल आपूर्ति होने के बाद इसके सौर ऊर्जा पैनल व पानी के पम्प गायब हो गए हैं।
ग्राम बदरपुर चौखड़िया में बने पानी की टंकी के सौर ऊर्जा पैनल व पानी के पम्प कुछ वर्ष पहले से गायब हो जाने पर पेयजल आपूर्ति बंद पड़ी है।
इसी तरह के हालात अधिकाश पेयजल के पानी की टंकी का है जो वर्षों से बंद पड़े हैं। इसके रख रखाव की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत अथवा पंचायत विभाग लेने को तैयार नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ