Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:किड्स जोन मे खेल प्रतियोगिता का आयोजित


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के किड्स जोन में गुरुवार को नन्हे-मुन्ने बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया ।


विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी ने बच्चों को खेल व उसके महत्व के विषय में जानकारी दी ।


24 फरवरी को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के किड्स जोन में आजाद हाउस, सुभाष हाउस (टीम-ए), गांधी हाउस तथा टैगोर हाउस (टीम-बी) के बीच ‘‘क्रिकेट‘‘ खेल का आयोजन दो टीमों को बनाकर किया गया। 


आजाद हाउस तथा सुभाष हाउस (टीम-ए), गांधी हाउस तथा टैगोर हाउस (टीम-बी) के साथ दो टीमों को मैदान में उतारा गया। 


आजाद हाउस तथा सुभाष हाउस (टीम-ए) की तरफ से अक्षत श्रीवास्तव टीम कैप्टन तथा गांधी हाउस व टैगोर हाउस (टीम-बी) की तरफ से सर्वेश शुक्ला टीम कैप्टन के रूप में उतरे । 


वही पर दोनों टीमों के तरफ से दो एम्पायर विजेन्द्र शुक्ला तथा विराट मिश्रा को मैदान में उतारा गया। दोनों टीमों के कप्तानों नें एक-दूसरे से हाथ मिलाकर टास्क किया जिसमें गांधी हाउस तथा टैगोर हाउस (टीम-बी) ने टास्क जीतकर अपनी टीम को बैंटिग के लिए मैदान में उतारी । 


आजाद हाउस, सुभाष हाउस (टीम-ए) ने फिल्डिंग तथा बालिंग के लिए अपने खिलाड़ियों को मैदान मे उतारा। 


 क्रिकेट खेल के अवसर पर आजाद हाउस तथा सुभाष हाउस, गांधी हाउस तथा टैगोर हाउस ने बड़े उत्साह के साथ क्रिकेट खेल को खेला। 


बच्चों ने बिना भेद भाव के क्रिकेट खेल को खेलते हुए सभी का मन मोह लिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों के हाथों में बैट बाल देखकर सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं का मन प्रफुल्लित हो उठा। 


वहीं कक्षा-नर्सरी, एल0के0जी के अन्य बच्चें दर्शक के रूप में खेल का आनन्द गिटार तथा तालियों से ले रहे थे। 


खेल के अन्त में आजाद हाउस, सुभाष हाउस (टीम-ए) की टीम विजयी रही। इसी क्रम में आज कक्षा-नर्सरी तथा एल0के0जी के बच्चों को शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा जानवरों तथा उनकी आवाजों की पहचान करायी गयी। 


छोटे-छोटे प्लास्टिक से बनें जानवरों को बच्चें अपने टेबल पर देखकर के खुशी के मारे झूम उठे। कक्षा-नर्सरी की शिक्षिका पूनम चौहान तथा एल0के0जी0 की शिक्षिका नीलम श्रीवास्तव नें बच्चों को शेर, भालू, हाथी, घोड़ा, मोर, कुत्ता, बिल्ली आदि भिन्न प्रकार के जानवरों को दिखाया तथा बच्चों से उनकी आवाजो को भी बोलना सिखाया। 


बच्चें भौं-भौं , म्याँयू-म्याँयू, मो-मो आदि प्रकार की आवाजें निकाल कर बहुत खुश हुए। 

आजाद हाउस, सुभाष हाउस (टीम-ए) गांधी हाउस तथा टैगोर हाउस (टीम-बी) के बीच ‘‘क्रिकेट‘‘ खेल का खेल के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें विजयी टीम आजाद हाउस, सुभाष हाउस (टीम-ए) को बाद में पुरूस्कार देने का वादा किया। 


इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज) ने विजयी टीम को बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे