अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजीव रंजन के निर्देशन में गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान कई गांव में चलाया गया ।
अभियान के जरिए मतदाताओं को मतदान के महत्व की जानकारी देते हुए मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया ।
जानकारी के अनुसार 24 फरवरी को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाओं का दल स्वीप कोऑर्डिनेटर मुख्य कार्यक्रमाधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ राजीव रंजन एवं अन्य कार्यक्रमाधिकारी डॉ आशीष कुमार लाल, डॉ राम रहीस, डॉक्टर आलोक शुक्ला के नेतृत्व में बलरामपुर नगर के सटे हुए अचलापुर, सुहागिन पुरवा ,भलूहिया, छोटी पीलीभीत, सेखुई खुर्द एवं सेखुई
कला में मतदाताओं के जागरण हेतु पहुंचा।
अचलापुर में घर घर जाकर मतदाताओं को आगामी 3 मार्च को होने वाले चुनाव में अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर स्वयंसेवक रितु राज श्रीवास्तव , स्वयंसेविका रीतु बैश तथा स्वयंसेवक आलोक तिवारी ने लोकतंत्र में चुनाव और उसमें मताधिकार का महत्व प्रतिपादित करते हुए व्याख्यान दिया।
इसी क्रम में सुहागिन पुरवा मे भी घर घर जाकर मताधिकार के प्रयोग के लिए लोगों को प्रेरित किया ।
स्वयंसेविका दीक्षा गुप्ता ने अपने व्याख्यान के माध्यम से लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अंतर्गत चुनाव के महत्व को रेखांकित करते हुए लोगों से बढ़ चढ़कर मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
इसी श्रृंखला में भलूहिया में स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाओं ने मतदाताओं से संपर्क करके उनके एक-एक वोट के महत्व को बताते हुए उन्हें मतदान में बढ़-चढ़कर सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया ।
स्वयंसेविका स्वाति मिश्रा ने व्याख्यान के माध्यम से स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण के लिए निर्वाचन प्रक्रिया की आवश्यकता और उसमें सब के द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करने की प्रेरणा दी।
इसी क्रम में छोटी पीलीभीत में भी घर घर जाकर मतदाताओं से आसन्य चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की गई ।
स्वयं सेविका नैंसी दुबे ने व्याख्यान के द्वारा मतदाताओं के मन में मतदान के महत्व को दृणि भूति करने तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने का आवाहन किया।
इसी क्रम में सेखुई खुर्द ग्राम में भी मतदाताओं को जागरूक किया गया और योग्यतम जनप्रतिनिधि का चयन करके अच्छे सरकार के निर्माण हेतु अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया ।
स्वयंसेविका तान्या सिंह ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में चुनाव के महत्व को बताते हुए उसमें सभी मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
सेखुईकला ग्राम में घर घर जाकर मतदाता जागरण का अलख जगाया गया ।
स्वयंसेविका अंकिता शुक्ला ने लोकतंत्र के स्वास्थ्य के लिए निर्वाचन प्रक्रिया को आवश्यक बताते हुए जिसमें सभी लोगों को अपना मत देने का काम नहीं किया।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ