अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर जय विकासखंड सदर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सिरसिया में स्थापित फातिमा स्कूल ने मिशन मेडिकेयर हॉस्पिटल तथा फरियाद फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर तथा दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया ।
स्वास्थ्य कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि बलरामपुर चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक विधि एवं कार्मिक राजीव अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि बीसीएम के एलडब्ल्यूओ एसपी सिंह द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
जानकारी के अनुसार 24 फरवरी को मिशन मेडी केयर हॉस्पिटल तथा फरियाद फाउंडेशन लगातार जरूरतमंदों के सेवा का कार्य समय-समय पर करता रहा है ।
फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर अख्तर रसूल ने बताया कि उनकी संस्था फरियाद फाउंडेशन तथा मिशन मेडिकेयर हॉस्पिटल स्वास्थ्य कैंप का आयोजन अलग-अलग विद्यालयों में करके बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं तथा आवश्यकता अनुसार उन्हें परामर्श व दवाएं भी उपलब्ध करा रहे हैं ।
इसके अलावा जाड़े के दिनों में कंबल वितरण व विषम परिस्थितियों में राशन वितरण जैसी सेवाओं का भी कार्य फाउंडेशन द्वारा किया जाता है ।
मुख्य अतिथि बलरामपुर चीनी मिल के महाप्रबंधक लीगल एंड पर्सनल राजीव अग्रवाल ने मिशन मेडिकेयर हॉस्पिटल तथा फरियाद फाउंडेशन द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने को लेकर प्रशंसा किया तथा फातिमा स्कूल की बेहतर व्यवस्था को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की ।
फातिमा स्कूल के प्रधानाचार्य अरुण मोरिस ने कहा कि विद्यालय में बच्चों के स्वास्थ्य पर काफी ध्यान रखा जाता है ।
मिशन मेडी केयर हॉस्पिटल के डॉक्टर अख्तर रसूल ने यहां पर कैंप लगाकर सराहनीय कार्य किया है। इसके लिए विद्यालय परिवार संस्था का आभारी है ।
डॉक्टर अख्तर रसूल ने जानकारी दी है कि कैंप के दौरान विद्यालय में पंजीकृत 800 से अधिक छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना है ।
सीमित समय तथा संख्या अधिक होने के कारण एक दिन में परीक्षण संभव नहीं है । इसलिए पहले दिन लगभग 400 बच्चों का परीक्षण किया गया ।
परीक्षण अगले दिन भी जारी रहेगा । स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टर अख्तर रसूल तथा महिला चिकित्सक डॉक्टर सना फरहीन द्वारा किया गया ।
वहीं उर्मिला पैथोलॉजी के अमन द्वारा सैंपल कलेक्ट किए गए । परीक्षण के दौरान सहयोगी के रुप में हिमांशु मणि परीक्षित, रेखा तथा संता मौजूद रहे ।
इसके अलावा विद्यालय परिवार के प्रधानाध्यापिका सीनियर कास्पर रानी, सहायक शिक्षक दुर्गा प्रसाद, देवांश मिश्रा, संदीप श्रीवास्तव, अतुल कुमार श्रीवास्तव, कुसुम तिवारी, अल्फोसिया मेरी बॉस्को, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव तथा मनिता यादव मौजूद रहे ।









एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ