Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:ऑनलाइन वाद विवाद प्रतियोगिता


अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा वर्चुअल वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया । 


वाद विवाद प्रतियोगिता में ख्याति प्राप्त शख्सियत हेरंब टंडन तथा गायत्री कान वालों ने प्रतिभाग किया ।



जानकारी के अनुसार 18 फरवरी को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा इंटर जेवियर्स इंग्लिश डिबेट प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक ऑनलाइन आयोजन किया गया । 


विद्यालय प्राचार्या डॉ.नीरू टंडन के दिशा निर्देशन में सुल्तानपुर, आजमगढ़, गोंडा, व बलरामपुर के सेंट जेवियर्स विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। 


इंटर जेवियर्स इंग्लिश डिबेट प्रतियोगिता में "ऑनलाइन शिक्षा: वरदान या अभिशाप" विषय पर प्रतिभाग करने वाले स्कूलों के बच्चों ने तथ्यों के साथ पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार रखे । 


सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलरामपुर द्वारा इस कार्यक्रम में मेजबान की भूमिका निभाई गई । 


प्राचार्या डॉ.नीरू टंडन द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व करने वाले बच्चों का स्वागत किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई । 


कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अतुल्य विद्या रत्न सम्मान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेस्ट स्कूल ऑफ द ईयर एवं बेस्ट यंग लीडरशिप ऑफ द ईयर के सम्मान से सम्मानित सेंट जेवियर विद्यालय के प्रबंधक निदेशक सुयश कुमार रहे। 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रीसीयस जेम्स अवार्ड, शाइनिंग स्टार अवार्ड जैसे 11 विशिष्ट सम्मानों से सम्मानित हेरम्ब टंडन ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षाविद् हेरम्ब टंडन एवं शिक्षा रत्न सम्मान के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ प्राचार्य सम्मान से सम्मानित, 20 वर्षीय अनुभव प्राप्त प्राचार्या डॉ गायत्री कनवाल बीएलएम अकैडमी हल्द्वानी रही। 


मुख्य अतिथियों ने अपने अपने अभिभाषण द्वारा बच्चों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की। 


आयोजक सेंट जेवियर्स प्रबंध समिति के निदेशक सुयश कुमार एवं सह निदेशिका सुजाता आनंद ने प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों का आभार प्रकट कर बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की। 


प्रतियोगिता समिति द्वारा श्री निलेश श्रीवास्तव प्राचार्य सेंट जेवियर्स आजमगढ़, ज्ञान गिरी सागर प्राचार्य सेंट जेवियर्स गोंडा एवं आनंदम प्राचार्य सेंट जेवियर्स सुल्तानपुर को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 


प्रतियोगिता में आशामोल जोस द्वारा मॉडरेटर की सफलतापूर्वक भूमिका का निर्वाहन किया गया। सिद्धार्थ गुप्ता द्वारा प्रोग्राम हेड की भूमिका में कार्यक्रम व्यवस्थाओं का सफलतापूर्वक संचालन किया गया । 


मुख्य अतिथि एवं निर्णायक मंडल द्वारा सेंट जेवियर्स टीम आजमगढ़ को सिनर्जिक फोर्स अवार्ड, सेंट जेवियर्स टीम सुल्तानपुर को स्क्वाड गोल्ड अवार्ड, सेंट जेवियर्स टीम गोंडा को ऐस अलायंस अवार्ड एवं सेंट जेवियर्स टीम बलरामपुर को ऐस एलियंस अवार्ड से पुरस्कृत किया गया ।


कार्यक्रम की शामिल हुए ख्याति प्राप्त शख्सियत मुख्य अतिथि हेरंब टंडन 

  सन 1989 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में जन्मे हेरम्ब टंडन ने शिक्षा को अपना क्षेत्र चुन निरक्षरता को समाप्त करने की एक मुहिम चलाई हुई है। 


एजुकेशनल इनफ्लुएंसर एवं सामाजिक कार्यकर्ता हेरंब टंडन ने  एमएसडब्ल्यू व एमबीए के साथ-साथ वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र से परास्नातक की उपाधियां प्राप्त की है। 


आपने भारत के बाहर अन्य देशों की 860 से ज्यादा कोर्स कर स्विचवर्ड विशेषज्ञ एवं न्यूरोलॉजिस्ट (अंक ज्योतिष) के क्षेत्र में हस्त सिद्धता भी प्राप्त की है। 


आपकी सामाजिक क्षेत्र में सहभागिता से प्रभावित होकर प्रीशियस जेम्स अवार्ड , शाइनिंग स्टार अवॉर्ड जैसे 11 विशिष्ट सम्मानों से आपको अलंकृत किया गया है। 


हेरंब टंडन ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के माध्यम से अपनी सेवाएं लोगों तक पहुंचा रहे हैं।


कार्यक्रम मे शामिल हुई ख्याति प्राप्त शख्सियत मुख्य अतिथि डॉ गायत्री कनवाल

      वर्तमान में बी. एल. एम. एकडमी हल्दानी में कार्यरत डॉ गायत्री कनवाल ने अपना समस्त जीवन शिक्षा क्षेत्र को समर्पित कर दिया है। 


20 वर्षों से अधिक समय से वह शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी है। हाल ही में ख्याति प्राप्त शिक्षाविद् डॉ गायत्री कनवाल को  शिक्षा रत्न सम्मान के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ प्राचार्या के सम्मान से भी सम्मानित किया गया है । 


इंग्लिश से पीएचडी के साथ-साथ वर्तमान में आप मास्टर ट्रेनर की भूमिका बखूबी निभा रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे