अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित शारदा पब्लिक स्कूल में ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का पूजन अर्चन विधि विधान के साथ किया गया ।
मुख्य यजमान के रूप में प्रधानाचार्य डॉ नितिन शर्मा व निर्देशक पराग बॉस ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया ।
जानकारी के अनुसार बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर शारदा पब्लिक स्कूल बलरामपुर में मां सरस्वती की पूजा अर्चना बहुत ही पावन तरीके से डॉ नितिन कुमार शर्मा प्रधानाचार्य एवं डायरेक्टर एडमिन पराग बोस चेयरमैन एवं डायरेक्टर, कृष्णा बोस के साथ सभी स्टाफ ने कराई ।
साथ ही साथ मां सरस्वती से प्रार्थना कियि कि जो प्राकृतिक आपदा पिछले 2 वर्षों से शिक्षण संस्थानों और शिक्षा पर आई है उसका निदान करें, सभी बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करें तथा सभी बच्चे विश्व में अपना अपने माता-पिता का अपने गुरुजनों का नाम रोशन करें ।
इस इस पावन अवसर पर विद्यार्थी एवं शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित रहे । कॉविड 19 की पूरी गाइडलाइन के अनुसार ही पूजा अर्चना की गई।
अंत में सभी को प्रसाद वितरण कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना पूर्ण की गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ