वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में, मिले मां का आशीर्वाद, आपको हर दिन मुबारक हो सरस्वती पूजा का ये दिन और बसंत पंचमी की शुभकामनाएं !
बसंत पंचमी मां सरस्वती जी का पूजा अर्चना किया जाता है और आज से शिक्षाविद, विद्यार्थी ज्ञानवान होने की प्रार्थना इसी दिन करते हैं।
इस विशेष दिन अबूझ मुहूर्त मानकर विद्यारंभ, अन्नप्राशन, विवाह, मुंडन गृह प्रवेश के शुभ कार्य भी किए जाते हैं। बसंत को ऋतुओं का राजा अर्थात सर्वश्रेष्ठ ऋतु माना जाता है।
इस समय पंचतत्व अपना प्रकोप छोड़कर सुहावने रूप में प्रकट होते हैं। पंचतत्व जलवायु धरती आकाश और अग्नि अपना मोहक रूप दिखाते हैं।
वसंत पंचमी से वसंत ऋतु का आगाज हो जाता है। इस दिन स्त्रियां पीले वस्त्र पहनकर वसंत पंचमी का स्वागत करती हैं। कहा जाता है कि यह रंग शुद्धि सात्विकता का प्रतीक है।
सृष्टि के पालनकर्ता श्रीहरि विष्णु को पीला रंग बहुत प्रिय है। वसंत पंचमी पर वाग्देवी सरस्वती को पीले रंग के वस्त्र पहनकर मीठे चावल, बेसन के लड्डू, केसर युक्त खीर का भोग लगाना अत्यंत पुण्यकारी है।
पूजा कार्यक्रम में गौरव पांडे, अभिषेक वर्मा, संजय, नेहा, रिचा, सारिका उपस्थित रहे।
इसी क्रम में स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज मनकापुर में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन एवम मात्र सम्मेलन का आयोजन किया।
बसंत पंचमी के अवसर पर संस्थापक नियंत्रक पंडित राम हौसिला शर्मा ने कहा कि हिन्दू समाज मे बसंत पंचमी के दिन माँ सरस्वती की पूजा घर घर मे किया जाना चाहिए क्यों कि समस्त संसार मे जान फूंकने का काम गीत संगीत देने का काम सात स्वर देने का काम माँ सरस्वती ही करती है ।
जिनकी कृपा के बिना आदमी कुछ नही है । उन्होंने कहा माँ सरस्वती की कृपा के बिना सारा संसार शून्य है ।
जिसमें छात्र छात्राओं की माताओ बहनो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य सर्वेश भट्ट ,पन्नालाल गुप्ता, अशोक तिवारी, श्री निवास उपाध्याय ,अनिल पाण्डे,अफसर अहमद ,गोविंद मिश्रा, अतुल उपाध्याय ,राजकुमारी यादव,बंदना मिश्रा, ममता श्रीवास्तव, प्रियंका विश्वकर्मा, सावित्री पाण्डे, चंद्र भान ,रामरंग ,दीपिका पाण्डे, दिव्या दिव्य दर्शनी,निधि दुवे,माही यादव,शालिनी सुधा आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की बंदना के साथ किया गया।
उधर शास्त्री नगर मोहल्ले में भी बाल सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर माँ सरस्वती का पूजन किया गया।
जिसमें शिवा प्रियदर्शनी ,निशा वर्षा, शालिनी ,पूजा मनमोहिनी ,खुशी गुप्ता संजय राजन आदि मौजूद रहे।
बसन्त पंचमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएं