अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को बसंत पंचमी के अवसर पर विद्या एवं ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का पूजन विधि विधान के साथ किया गया ।
5 फरवरी को जनपद बलरामपुर के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम के साथ बसंतोत्सव मनाया गया।
विद्यालय में प्रातः 10:00 बजे वैदिक विधि-विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ मां सरस्वती का पूजन संपन्न हुआ।
तदुपरांत 'सर्वमंगल कामना' के उद्देश्य से हवन का आयोजन भी किया गया । हवन पूजन में सेंट जेवियर्स एवं डिजनी वर्ल्ड स्कूल के सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं ने उपस्थिति दर्ज करवाई।
विद्वान पंडित के मार्गदर्शन में विद्यालय प्राचार्या डॉक्टर नीरू टंडन द्वारा पूजन कार्य संपन्न किया गया।
विद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक सुयश कुमार एवं प्राचार्य डॉक्टर नीरू टंडन ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं प्रेषित की।
सरस्वती पूजन एवं हवन के उपरांत सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
विद्यालय समन्वयक राजेश जयसवाल, रेखा ठाकुर, आफाक हुसैन व सीमा बंका के अतिरिक्त विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिका एवं शिक्षणेत्तर सहकर्मी सरस्वती पूजन में सम्मिलित हुए।
विद्यालय के सभी कर्मियों द्वारा कोविड-19 प्रोटोकोल का नियमतः पालन किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ