Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:पायनियर पब्लिक स्कूल में मनाया गया बसंत पंचमी महोत्सव


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज परिसर में शनिवार को विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का पूजन अर्चन विधि विधान के साथ किया गया ।


विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी व कोषाध्यक्ष मीता तिवारी ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया ।



जानकारी के अनुसार 05 फरवरी, 2022 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में माँ सरस्वती जी के जन्मदिवस के अवसर पर ‘‘बसंत पंचमी‘‘ का पर्व मनाया गया। 


बंसत पंचमी के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी एवं कोषाध्यक्षा मीता तिवारी नें आज प्रातः माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर द्धीप एवं हवन प्रज्जवलित किया। 


तत्पश्चात् उपस्थित समस्त अध्यापक व अध्यापिकाओं तथा समस्त स्टाफ नें माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। 


विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बसंत पंचमी के पर्व पर ऑनलाइन बच्चों को बताया कि बंसत पंचमी के दिन विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा की जाती है। 


यह पूजा पूर्वी भारत-पश्चिमोत्तर बांग्लादेश, नेपाल और कई राष्ट्रों में बड़े उल्लास से मनायी जाती है। इस दिन पीले वस्त्र धारण करते है। 


शास्त्रों में बसंत पंचमी को ऋषि पंचमी से भी उल्लेखित किया गया है, तो पुराणों-शास्त्रों तथा अनेक काव्यग्रंथो में भी अलग-अलग ढंग से इसका चित्रण मिलता है। 


प्राचीन भारत और नेपाल में पूरे साल को जिन छह मौसमों मे बाँटा जाता था उनमें बसंत का मौसम लोगों का सबसे मनचाहा और मनमोहक मौसम है। 


‘‘बसंत पंचमी‘‘ के अवसर पर विद्यालय में ऑनलाइन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये। 


जिसमें माँ सरस्वती की पूजन धार्मिक परम्पराओं एवं रीतिरिवाजों के साथ सम्पन्न हुआ।


इस अवसर पर कला एवं पोस्टर में आराध्या यादव, अक्षत श्रीवास्तव, आयुश श्रीवास्तव, जयश मिश्रा, आर्दश मिश्रा, रूद्र पाण्डेय, वरूण श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव, श्रृयांश सिंह, आराध्या श्रीवास्तव, मरियम आबदीन, नित्या शुक्ला, तान्या श्रीवास्तव, श्रद्धा यादव, हर्ष पटेल, अंश खण्डेलवाल, सिद्ध त्रिपाठी, शुभम चौरसिया नें अपने-अपने कला का प्रदर्शन किया। 


फैन्सी ड्रेस में एंजल सिंह एवं प्रांजल सिंह ने बहुत ही मनमोहक माँ सरस्वती की छवि को प्रस्तुती की। इसी क्रम ऑनलाइन हमारे विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने भी पूजा आराधना की। 


जिसमें आराध्या पाण्डेय, आनन्द कुमार, उमा, एंजल सिंह, अजय, अभिषेक, अभय, नितिका, आराध्या, आरोही, आरूष, अंकित यादव, शिवांस, श्रेया, शंशाक, आराध्या, यज्ञ सैनी, , देवांश सिंह, शान्तनु श्रीवास्तव, वेदांसी अवस्थी, अभिराज पाण्डेय, अनय प्रताप सिंह, शिवांस गुप्ता, सौम्या शुक्ला, तनय श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव, आर्यन्स प्रताप सिंह, श्रेष्ठ श्रीवास्तव, अर्पित कुमार, आस्था मिश्रा, श्लोक मिश्रा, आराध्या पाण्डेय, यशी श्रीवास्तव, श्लोक तिवारी, वीरा जायसवाल, अनन्या पाण्डेय, आशुतोष मिश्रा, रिद्धि श्रीवास्तव, श्रेष्ठ पाण्डेय, दिव्यांस गुप्ता, नव्या मिश्रा, शौर्य शुक्ला, अनमोल गुप्ता, आशिता तिवारी, प्राकेत सिंह, श्रृयांश सिंह, देवा सिंह, आर्दश शुक्ला, नित्या शुक्ला, अंशुमान तिवारी, अनामिका वर्मा, आदित्य सोनी, आदित्य त्रिपाठी, शोभित श्रीवास्तव, आकृति श्रीवास्तव, वैष्णवी शुक्ला, अंजली मिश्रा, सुभांगी मिश्रा, गायत्री मौर्या, दित्यांशी पाण्डेय, आयुश श्रीवास्तव, आर्दश तिवारी, अदिती श्रीवास्तव, सोनी पाण्डेय, शोभित यादव, अंकित चौधरी, कीर्ति सिंह, प्राची श्रीवास्तव, जान्हवी शुक्ला, यश मिश्रा, कोमल वर्मा, जनकराम, युवराज नें भी माँ सरस्वती की पूजा एवं आराधना किया। 


अंत में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी जी एवं कोषाध्यक्षा श्रीमती मीता तिवारी जी नें उपस्थित सभी अध्यापक अध्यापिकाओं एवं अन्य सभी कर्मचारियो को प्रसाद वितरण किया।



अवसर पर विद्यालय के सह निर्देशक आकाश तिवारी, अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, उपाध्यक्ष शैलेश तिवारी,(ऑनलाइन) उप प्रधानाचार्य संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), अशोक कुमार शुक्ला, ए0के0 तिवारी, टी0एन0 शुक्ल, मेराज अहमद, पूनम चौहान, राजमणि, लता श्रीवास्तव, रूबी त्रिपाठी, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, विश्वनाथ तिवारी, अखिलेश शुक्ला, कपिल निषाद, विश्वनाथ तिवारी, आकृष्ट शुक्ला, डी0डी0 पाण्डेय, शालिनी शुक्ला, दुर्गा प्रसाद यादव, आशुतोष मिश्रा, अशोक चौहान, वली आलम, मुकेश गुप्ता, राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज शुक्ला आदि उपस्थित होकर ‘‘बसंत पंचमी‘‘ को मनाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे