Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

तरबगंज:प्रधानप्रतिनिधि संतोष पाण्डेय का ऐलान राशन वितरण में नही होने देगे मनमानी, करवायेगे जाँच

रमेश कुमार मिश्र

तरबगंज गोण्डा।तरबगंज ब्लाक के ग्रामपंचायत गौहानी के प्रधानप्रतिनिधि संतोष पाण्डेय ने ऐलान किया है की अब ग्रामपंचायत के रासन वितरण में मनमानी नही होने देगे जाँच करवायेगे पात्रो को मिलेगा राशन।

प्रधान प्रतिनिधि का आरोप


बताते चले की तरबगंज विकासखंड के ग्रामपंचायत गौहानी के प्रधानप्रतिनिधि संतोष कुमार पाण्डेय ने ऐलान किया की ग्रामपंचायत के रासन वितरण में अब किसी की मनमानी नही चलने देगे।


 

शिकायत करेगे व जाँच करवायेगे जिससे पात्रो को रासन मिलने में कोई परेशानी न हो।


पूछने पर प्रधानप्रतिनिधि संतोष पाण्डेय ने बताया की आगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा समूह से होरहे रासन वितरण में काफी धांधली होरही है। 


जिसकी शिकायत बराबर मिलरही थी और लोगो को रासन मिल ही नही रहा था जिसकी अचानक जाँच करने पहुँचे तो देगा की समूह की महिलाएं व लाभार्थी मौजूद है।


 लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकत्री गायब है।पूछने पर पता चला को वो खुलेआम मनमानी करती है जब 11.30 पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री पहुँची तो हमने पूछा की कितने बजे की डयूटी है।


 तो हमारे ही ऊपर भड़क गयी और कहा की जब मर्जी तब आऊँगी कोई हमारा कुछ नही कर सकता और रासन भी जैसे बटता था वैसे बँटेगा तुम कौन होते हो पूछने वाले।


 धमकी भरे अंदाज में बोली जिस पर हमने कहा की अब प्रधान दूसरे है मनमानी हम करने नही देगे क्षेत्र के सभी पात्रो मिलेगा। 


राशन अगर कुछ भी गड़बड़ करने की कोसिस की तो शिकायत करके जाँच करवाऊंगा और जितने लोग जिम्मेदार है सभी के ऊपर कार्यवाही होगी गरीबो का रासन खुलेबाजार में नही बेचने दूँगा।


 पूरे गाँव का सर्वे होगा और सभी पात्रो को रासन मिलेगा जबतक जाँच नही हो जायेगी तबतक इस माह का रासन वितरण नही होगा।


क्या कहते है जिम्मेदार

बीडीओ तरबगंज ने फोन पर बताया की हमे जानकारी नही है आपने बताया है मै इसे डायरी में नोट कर रहा हूँ और राशन वितरण व आंगनबाड़ी कार्यकत्री के अभद्र भाषा की जाँच करवायेगे।


 अगर इस तरह मनमानी हो रही है तो आंगनबाड़ी के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। अनुशासन हीनता विलकुल बर्दाश्त नही की जायेगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे