अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बलरामपुर चीनी मिल गेट पर विधानसभा प्रत्याशी निवर्तमान राज्यमंत्री पलटू राम ने मिल कर्मचारियों तथा क्षेत्रीय लोगों को संबोधित किया ।
उन्होंने अपने संबोधन में बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के उन तमाम अधूरे कार्यों को पूरा करते हुए शेष कार्य को शीघ्र कराने का वादा किया ।
जानकारी के अनुसार बलरामपुर चीनी मिल के श्रमिक प्रतिनिधियों द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया ।
चीनी मिल गेट पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पलटू राम ने कहा कि बलरामपुर चीनी मिल के कर्मचारियों तथा यहां के लोगों का मैं आभारी हूं, जिनके सहयोग से मुझे सेवा करने का मौका मिला है ।
उन्होंने कहा कि फुलवरिया बाईपास पर आरोही ब्रिज, मुख्य मार्ग पर 10 मीटर चौड़ा सीसी रोड के साथ-साथ आदर्श नगर पालिका के निर्माण का कार्य किया जा रहा है, जिसे जीतने के बाद पूर्ण रूप से पूरा कराया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि बाईपास मार्ग पूर्ण हो चुका है, आरोही चालू होते ही मार्ग पर आवागमन के शुरू हो जाएगा । कोरोना के कारण विकास कार्यों में विलंब हुआ है ।
उन्होंने कहा कि सभी अधूरे कार्यों को पूरा किया जाएगा और शेष बचे विकास कार्यों को आने वाले 5 वर्षों में पूरी तरह से पूर्ण कराया जाएगा ।
पलटू राम ने जनसभा के बाद बलरामपुर चीनी मिल तथा केमिकल डिविजन व पावर डिविजन कॉलोनी में जाकर जन समर्थन मांगा ।
साथ ही गोंडा बलरामपुर मुख्य मार्ग से बाईपास मार्ग तक दोनों तरफ निवास कर रहे लोगों से भी संपर्क करते हुए समर्थन मांगा ।
उन्होंने कहा कि 3 मार्च को आप सभी लोग कमल के निशान पर बटन दबाकर भाई बहुमत से प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाने में सहयोग प्रदान करें ।
जनसभा के दौरान भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू, महिला मोर्चा की महामंत्री साधना पांडे, चीनी मिल कर्मचारी नेता बैरिस्टर सिंह, कमलेश शुक्ला, समीर कुमार सिंह, संजय तिवारी, अरुण पेंटर, अजय श्रीवास्तव, अशोक कुमार, सुभाष पांडे, प्रशांत नंदी, इंटक के प्रदेश सचिव सुधांशु प्रताप सिंह, संजय पांडे, अनूप कुमार व रमेश सिंह चौहान के अलावा सैकड़ों श्रमिक तथा स्थानीय लोग मौजूद थे ।





एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ