जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला मुख्यालय पर गुरुवार को आयोजित आई एम आई एम की जनसभा को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आसीसुद्दीन ओवैसी ने संबोधित किया ।
ओवैसी ने अपने संबोधन में तमाम विपक्षी दलों को भाजपा को सत्ता लाने के लिए जिम्मेदार ठहराया ।
जानकारी के अनुसार 26 फरवरी को एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बरदही बाजार के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दल हमें बीजेपी की बी टीम बताते है।
उन्होंने उन्हें पार्टियों से सवाल किया कि 2017 के चुनाव में ओवैसी की पार्टी चुनाव नहीं लड़ी तब बीजेपी भारी बहुमत से सत्ता में कैसे आई।
मुस्लिम वोटों का बंटवारा सपा, बसपा व कॉंग्रेस में होने के कारण भाजपा सत्ता पाती है। हमारे कौम के ठेकेदार हमारी वोटों का सौदा करते हैं।
मुसलमानों को भाजपा का भय दिखाकर हमारा वोट लेने वालों ने कौम की बेहतरी के लिए क्या किया यह बात जग जाहिर है।
हमने संविधान के दायरे में रहकर अल्पसंख्यकों, दलितों व पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ी है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व कॉंग्रेस के राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि विरासत में मिली राजनीति की फसल काटने वाले जमीनी हकीकत से बेखबर हैं।
हमारी सरकार बनने पर हम एक अल्पसंख्यक मुख्यमंत्री बनाने के साथ दो उपमुख्यमंत्री भी बनाएंगे जिसमें एक चेहरा डॉ. अब्दुल मन्नान होंगे तो दूसरा निषाद समाज से होगा।
बारहवीं पास करने के बाद इंटर में प्रवेश लेने वाले केंद्रीय गृह मंत्री के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा मोदी ने एक तरफ छुट्टा पशुओं को खेतों में छोड़ दिया है तो दूसरी तरफ ऐसे विचित्र व्यक्तित्व को मनोरंजन के लिए हमारे बीच भेज दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी को सबसे बड़ा झूठ बोलने वाला बताते हुए कहा कि एक तोप से ज्यादा दूरी तक फेंकने का रिकॉर्ड इनके नाम दर्ज है।
क्षेत्र में रेल लाइन, अस्पताल, कॉलेज की स्थापना करने का वादा करते हुए कहा कि कौम के लोगों को एकजुट होकर डॉ. मन्नान के पक्ष में मतदान करना होगा।
पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मुहम्मद अयूब ने कहा कि जालिम हुकूमत का खात्मा करने व तबके के लोगों को सामाजिक बराबरी पर लाने के लिए हम एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं।
पार्टी के प्रत्याशी डॉ. अब्दुल मन्नान ने कहा कि जो लोग हमारी बराबरी नहीं कर पा रहे वही हम पर आरोप लगा रहे हैं।
हमारे वोटों के सौदागर तरह-तरह की अफवाह फैलाकर भाजपा को सत्ता में लाने का प्रयास कर रहे हैं, ऐसे धोखेबाजों से सावधान रहने की जरूरत है।
कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली, महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष सैयद मुईन, आरिफ हसन, बिहार के विधायक अख्तरुल इमाम, डॉ. शाइस्ता जबीं ने भी संबोधित किया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ