आर के गिरी
गोण्डा :शनिवार को मनकापुर के एपी इंटर कॉलेज के मैदान में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक व देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया।
मनकापुर के एपी इंटर कॉलेज के मैदान में बने सभा स्थल पर दोपहर बाद हेलिकाप्टर से पहुंचे राजनाथ सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश के साथ चार अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत मिल रही है।
भारतीय जनता पार्टी को पोल विश्लेषकों और सर्वेक्षण एजेंसियों के आंकलन के अनुसार उत्तर प्रदेश के चुनाव के पहले दो चरणों में भाजपा को जीत मिल रही है।
इसलिए क्युकीं भारतीय जनता पार्टी जो कहती है,वो कर के दिखाती है।
मैं यहां रमापति शास्त्री के लिए वोट मांगने आया हूं। पिछले 5 वर्षों तक भारतीय जनता पार्टी को काम करते देखा है जाना है।
इससे पहले सपा की सरकार रही हो या बहुजन समाज पार्टी की सरकार रही हो,इन सरकारों के ऊपर या इनके मंत्रियों के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं।
मगर मैं दावे के साथ कह सकता हूं चाहे वह मोदी जी की सरकार हो,चाहे वह स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की सरकार हो।
कोई मां का लाल उंगली उठा कर नहीं कह सकता कि किसी भी मंत्री के दामन के ऊपर भ्रष्टाचार के दाग लगी हो।भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा है वो किया है।
आप सभी राजनीतिक पार्टियों के इतिहास के पन्ने को पलट कर देख लीजिए,यह लोग कहते बहुत कुछ है करते कुछ नहीं।नेताओं के कहने और करने के अंतर के कारण भारत की जनता का नेताओं पर भरोसा कम हुआ है।
भारत का विभाजन धर्म के आधार पर नहीं होना चाहिए।हिंदू मुस्लिम नहीं होना चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई धर्म की राजनीति करने वालों में से नहीं है।भाजपा इंसान और इंसानियत पर राजनीति करती है।
मैं सपा बसपा कांग्रेस से भी कहना चाहता हूं कि बंद करो धर्म की राजनीति बंद करो।राजनीति सरकार बनाने के लिए नहीं की जाती बल्कि देश बनाने के लिए और समाज बनाने के लिए की जाती है।
इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा मनकापुर प्रत्याशी रमापति शास्त्री को जिताने की अपील की।और फिर से एक बार योगी सरकार बनाने की बात कही।
इस मौके पर गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह,ब्लाक प्रमुख मनकापुर जगदेव चौधरी,रमापति शास्त्री,यूपी सिंह,राजेश सिंह,हरीश पांडे,कमलेश पांडे,प्रमोद चंचल,नगर पंचायत मनकापुर चेयरमैन प्रदीप कुमार गुप्ता,सभासद वैभव सिंह,सुरेंद्र कुमार गुप्ता,अखंड प्रताप सिंह,राजेश मौर्य सहित सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।
सुरक्षा व्यावस्था का चौकस दिखा इंतजाम
एपी इंटर कालेज में रक्षा मंत्री के आगमन पर सुबह से ही चप्पे चप्पे पर प्रशासन के अधिकारी , पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती, शत्रुधन पाठक व सीओ संजय तलवार के नेतृत्व में हेलीपैड स्थल से मंच स्थल तक सुरक्षा का खासा इंतजाम दिखा।
बताते चले कि अकेले एक सीओ संजय तलवार की देखरेख में पुलिस के जवान जगह जगह पर तैनात रहे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जाने पर स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। सांसद ने इसके लिए एसडीएम व सीओ को बधाई दी।
सीओ संजय तलवार ने बताया कि जहां ऐसी जनसभाओं में तीन सीओ की ड्यूटी लगती है वहां अकेले सब कुछ ठीक ठाक निपटा लिया।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ