Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

धौरहरा क्षेत्र में हुई बोर्ड परीक्षा में पहले दिन 585 छात्र - छात्राओं ने छोड़ी परीक्षा

क्षेत्र में 18 स्कूलों को बनाया गया परीक्षा केंद्र 

आयुष मौर्य 

धौरहरा खीरी।गुरुवार को सुबह से सायं तक दो पालियों में शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा में धौरहरा क्षेत्र के 18 परीक्षा केंद्रों पर 375 बच्चों ने हाईस्कूल की परीक्षा छोड़ दी। 


वहीं 210 बच्चों ने इण्टर की परीक्षा में शामिल नहीं हुए। हाईस्कूल व इण्टर में पहली व दूसरी पाली में हिंदी का प्रश्न पत्र हुआ। 


गुरुवार को सुबह 8 बजे यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व 2 बजे से इण्टर कक्षा की शुरू हुई हिंदी प्रश्नपत्र की परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई तहसील क्षेत्र के 18 केंद्रों पर हाईस्कूल में कुल छात्र छात्राओं का नामांकन 4595 था जिसमें से 

375 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल नहीं हुए। 


वहीं इण्टर कक्षा की दूसरी पाली में दोपहर दो बजे शुरू हुई परीक्षा में कुल बच्चों का नामांकन 2928 था जिसमें से  210 छात्र छात्राएं अनुपस्थित रही। 


सुबह पहली पारी में ईसानगर क्षेत्र के सात परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल की परीक्षा में जिनमें ऐरा बाल विद्या मंदिर में नामांकित 350 में 32,चंद्रप्रभा  इण्टर कालेज में 213 में 12,पब्लिक इण्टर कालेज ईसानगर में 338 में 56,बीबीएलसी इण्टर कालेज खमरिया में 376 में 15,साकेत ओझा इण्टर कालेज कटौली में 288 में 29,सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया में 59 में 02,हरद्वारीलाल सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज तमोलीपुर में 169 में  7 छात्र व छात्राएं परीक्षा से अनुपस्थित रहे। 


इस दौरान परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से नकल बिहीन हुई। वहीं परीक्षा के दौरान उपजिलाधिकारी धौरहरा समेत उड़नदस्ता की टीमें केंद्रों का निरीक्षण करती रही। 


वहीं परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान स्थानीय पुलिस संभाले रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे