Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

शास्त्री सभागार में विश्व क्षय रोग दिवस का हुआ आयोजन

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्थित शास्त्री सभागार में विश्व क्षय रोग दिवस मनाया गया। 


उक्त समारोह में जिला स्तरीय अधिकारियों स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा संगोष्ठी एवं शहर को गोद लिए जाने के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया उक्त गोष्ठी में सर्वप्रथम डॉ सी पी शर्मा जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा सभी का स्वागत किया गया तथा जनपद में संचालित राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।


संगोष्ठी में सर्वप्रथम हेमंत नंदन ओझा सचिव ज्ञान विज्ञान समिति ने अपनी संस्था द्वारा विगत वर्षों में क्षय रोगियों हेतु किए गए कार्यों को बताते हुए जनपद के एन0टी0ई0पी0 मैं कार्यरत कार्मिकों के कार्यों की भूर भूर प्रशंसा की गई। 


रोशन लाल उमर वैश्य अध्यक्ष एलायंस क्लब इंटरनेशनल पतापगढ द्वारा बताया गया कि टीवी के मरीजों का उपचार एवं सुविधाओं के साथ-साथ सामाजिक सहानुभूति भी मिलनी चाहिए ।और समाज में फैली भ्रांतियां को दूर किए जाने की आवश्यकता है। 


अजय क्रांतिकारी सचिव पर्यावरण सेना ने अपने विचार रखते हुए बताया कि टीवी के मरीजों को उपचार के साथ-साथ स्वच्छ हवा पानी एवं प्रकाश भी मिलना चाहिए जिसके लिए हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए। 


कार्यक्रम में हिमायत उल्लाह, सलीम खान, डॉक्टर पीयूष कांत शर्मा आदि ने अपने विचार रखे उसके बाद में डॉ एसएस गुप्ता आईएमए के अध्यक्ष द्वारा क्षय रोगियों को उपचार करने की सलाह दी गई तथा यह बताया गया कि टी वी लाइलाज बीमारी नहीं है।


 इसका पूर्ण उपचार करने से मरीज पूर्णता स्वस्थ हो जाता है ।उसके उपरांत जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉक्टर मनोज खत्री, रमेश पांडे, डॉ मयंक शुक्ला, डॉ राकेश तिवारी, एवं डॉ एके कुलश्रेष्ठ, डॉ विजय बहादुर आदि ने अपने विचार रखे उक्त समारोह में प्राचार्य मेडिकल कालेज ने बताया कि केवल नाखून एवं बाल को छोड़कर टीवी शरीर के किसी भी अंग में नहीं हो सकती है। 


तत्पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा क्षय रोंग के विषय में विस्तार रूप से जानकारी दी गई तथा शासन से मिली हुई सुविधाओं  से अवगत कराया गया। 


समारोह में अगले चरण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी क्षय रोगियों को क्षय रोग मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई जिसमें लोगों को खासने के सही तरीके का पालन करने एवं अपने गांव एवं अपने जिले अपने राज्य और अपने देश को टीवी मुक्त करने के लिए कहा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे