कमलेश जयसवाल
धौरहरा-लखीमपुरखीरी:श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्री कृष्ण रासलीला का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हो गया। संत तुलसीदास की कर्म स्थली रामवाटिका धाम मे आयोजित श्री तुलसीदास महोत्सव एवं विष्णु महायज्ञ विशाल संत समागम श्री कृष्ण रासलीला एवं रामलीला में सोमवार को कस्बे के रामवाटिका धाम से कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे हजारों की संख्या में महिलाएँ शामिल हुई।
कलश यात्रा के दौरान जयकारोंं से पूरा कस्बा भक्ति मय हो गया। रामवाटिका धाम मे विष्णु महायज्ञ मे कलश यात्रा में शामिल होने लिये सुबह से महिलाएँ पहुंचने लगी थी।
3 बजे मंत्रोउच्चार के बाद कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ जिसमे 51सौ महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखा कलश में 27 तीर्थों से लाया गया जल भरा गया। कलश यात्रा में सजाई गई सुन्दर सुंदर झाँकियाँ आकर्षण का केन्द्र रही।
कलश यात्रा का जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया भगवान की सुंदर सुंदर झांकियों की पूजा भी हर जगह हुई। कलश यात्रा में शामिल गायत्री परिवार के लोगो ने स्वच्छता संदेश और वृक्षारोपण करने पर विशेष बल दिया।
यात्रा के दौरान महिलाओं को कई जगहों पर जलपान कस्बे के लोगो की तरफ से कराया गया। पूरा कस्बा भक्ति मय हो गया। कलश यात्रा रामवाटिका से चलकर कस्बे के सभी मोहल्लो से होती हुई नागेश्वर मंदिर, रामनवमी मंदिर, कोतवाली मंदिर,हलवाई मंदिर होते हुए निकाली गई।
कलश यात्रा का पुनः रामवाटिका धाम में समापन किया गया। आयोजक भगवती प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि प्रतिदिन वृंदावन से आई रासलीला मंडली के द्वारा रासलीला का कार्यक्रम होगा सोमवार को कलश यात्रा के साथ यज्ञ का शुभारंभ हो गया जो 30 मार्च तक चलेगा।
इस दौरान भगौती प्रसाद शुक्ला, रामकुमार शर्मा, समलिया प्रसाद मिश्र, अवधेश मिश्रा, योगेंद्र मिश्रा, श्यामबाबू शुक्ला, सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कलश यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मे प्रभारी धौरहरा निरीक्षक डीपी शुक्ला,कस्बा प्रभारी योगेश शंखधर,धीरज कुमार, वतन त्यागी, लवी सिंधु समस्त स्टाफ के साथ मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ