वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ के पट्टी तहसील के थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र के भाटी खुर्द गांव दबंग द्वारा भूमिधरी जमीन में नीव खोदकर दबंग कर रहे हैं कब्जा रोकने पर फौजदारी अमादा हो जाते हैं, उपजिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार।
अपने हल्का लेखपाल से नाप कराए जाने कहने पर पैसा मांगने की शिकायत जिलाधिकारी पट्टी से करने पर वह नाप करने से इंकार कर रहा है।
थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र के भाटी खुर्द गांव निवासी श्री राम पुत्र जोखू ने उप जिलाधिकारी पट्टी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपित किया है कि मेरी भूमि धरी जमीन का बंटवारा मुकदमा हुआ जिसमें न्यायालय द्वारा निर्णय देते हुए कब्जा दखल दे दिया गया।
इसके बावजूद दबंग पटीदार सहित अन्य लोग मिलकर जबरदस्ती मेरे हिस्से की जमीन में नीव खोदकर कब्जा कर रहे हैं मना करने पर लाठी डंडा लेकर फौजदारी करने लगते हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ