रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। गेट पर सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर इंट्री मिली।
एक दर्जन महिला व पुरुष शिक्षकों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग अभियान व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हुई।
हाईस्कूल की प्रथम पाली की हिन्दी विषय की परीक्षा सुबह 8 बजे से शुरू हुई जो 11.15 बजे तक चली।
वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा 2 बजे से प्रारम्भ होकर 5.15 तक चली। विकास खण्ड करनैलगंज में बने परीक्षा केन्द्रों पर गुरुवार की सुबह से ही परिक्षार्थियों की भीड़ लगी रही।
कालेज के मुख्य गेट पर छात्र छात्राओं की सघन तलाशी के बाद ही प्रवेश दी गई। कन्हैया लाल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डीपी मौर्य ने बताया कि प्रथम पाली में हाई स्कूल के हिन्दी विषय में पंजीकृत 660 परीक्षार्थीयों में 101 अनुपस्थित रहे, 559 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
वहीं इंटरमीडिएट के सैन्य विज्ञान के पंजीकृत 13 परीक्षार्थियों में 1 अनुपस्थित रहा, 12 ने परीक्षा दी। द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट के सामान्य हिन्दी के पंजीकृत 250 परीक्षार्थियों में 24 अनुपस्थित 226 ने परीक्षा दी
वहीं इंटरमीडिएट के ही साहित्यिक हिन्दी के पंजीकृत 218 परीक्षार्थियों में 22 अनुपस्थित रहे 196 परीक्षार्थी शामिल हुए। कॉलेज के प्रवक्ता आरडी सिंह, मेजर राजाराम, प्रवक्ता संजय यादव गेट पर चेकिंग की कमान संभाल रखी थी।
परीक्षा के दौरान उपजिलाधिकारी हीरालाल ने निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत नगर चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्र सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ