खबर अयोध्या जनपद से है। जहां एक छात्र विद्यालय की लापरवाही से एग्जाम न दे सका।
बता दे कि अयोध्या कोतवाली पुलिस चौकी दर्शन नगर अन्तर्गत ग्राम रामदत्तपुर अटरांवा निवासी सूरज यादव पुत्र श्यामू यादव जो कि पास के आदि शक्ति इंटर कालेज समाहा खुर्द में क्लास 9 प्रवेश लेकर पढ़ाई कर रहा था पर विद्यालय में पढ़ाई ना होने से सूरज के पिता श्यामू ने अपने बेटे का प्रवेश दूसरे विद्यालय आर एल वी इंटर कालेज में करा दिया जब कि रजिस्ट्रेशन पहले विद्यालय में हुआ था।
आर एल वी इंटर कालेज के प्रिंसिपल विवेक सिंह ने कहा कि उस विद्यालय से रजिस्ट्रेशन कैंसिल करा के मेरे मेरे विद्यालय में रजिस्ट्रेशन कराइए।
इन दोनों विद्यालय की घोर लापरवाही की वजह से सूरज यादव हाई स्कूल की परीक्षा से वंचित हो गया।
जब कि सूरज के पिता श्यामू यादव ने इस की लिखित शिकायत मुख्य मंत्री उतर प्रदेश शासन,सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद वाराणसी उत्तर प्रदेश, जिला विद्यालय निरीक्षक अयोध्या,जिला अधिकारी अयोध्या , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सभी को पत्र के माध्यम से भेज दिया गया है। सूरज यादव के पिता श्यामू यादव ने कहा कि मेरे बेटे का भविष्य खराब हुआ सारी लापरवाही राजू यादव प्रिंसिपल/प्रबंधक आदि शक्ति इंटर कालेज की है। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि इनके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाय, ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ