Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अयोध्या:हिंदू महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष काे दी भावभीनी श्रद्धांजलि

वासुदेव यादव 

अयाेध्या। अखिल भारत हिंदू महासभा संत प्रकाेष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा कृष्णमाेहन दास महाराज काे संताें और महासभा पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 


रविवार काे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष की पुण्यतिथि अयाेध्याधाम के रामघाट स्थित उनके आश्रम चंद्रद्वितेश्वर महादेव मठ पर मनाई गई। 


पुण्यतिथि पर रामनगरी के विशिष्ट संत-महंत, धर्माचार्याें व महासभा के पदाधिकारियाें ने बाबा कृष्णमाेहन दास की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। 


उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश भी डाला। चंद्रद्वितेश्वर महादेव मठ व बाबा कृष्णमाेहन दास आश्रम के वर्तमान पीठाधीश्वर महंत रवींद्र कुमार दास ने कहा कि उनके गुरूदेव ने अयाेध्यानगरी में एक विशाल आश्रम की स्थापना कर उसका कार्यभार संभाला। 


वह हिंदू महासभा पार्टी से आजीवन जुड़े रहे। संगठन में कई पदाें काे सुशाेभित भी किया। हिंदू महासभा के लिए उन्होंने अपना सर्वस्य न्याैछावर कर दिया। 


उनका सपना था श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का। जाे आज साकार हाे रहा है। भव्य राममंदिर जल्द बनकर तैयार हाे जायेगा, जिसमें रामलला विराजमान हाेंगे। 


हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष कुमार पांडेय ने कहा कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू महासभा में कई पदाें पर रह चुके हैं। काफी वर्षाें तक उन्होंने संगठन में काम किया। 


वह राममंदिर आंदोलन से भी जुड़े रहे। पार्टी के प्रति उनके द्वारा किए गए याेगदान काे कभी भुलाया नही जा सकता है। इससे पहले प्रात:काल बाबा कृष्णमाेहन दास की प्रतिमा का पूजन-अर्चन हुआ। 


उसके बाद काफी संख्या में संताें ने प्रसाद ग्रहण किया। पुण्यतिथि पर मणिरामदास छावनी उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास, माैनी माझा महंत रामप्रिया दास, शनि संकटमाेचन मंदिर महंत लल्लन तिवारी, आचार्य रमाेज वत्स, आचार्य वीरेंद्र शास्त्री, साध्वी जया किशोरी, महंत रामभूषण दास, महंत शिवराम दास, महंत उत्तम दाम, ब्रजनंदन सिंह, दिवाकर तिवारी, गणेश शर्मा, अभय शर्मा, बुल्लू सिंह, संजीव कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, करूणानिधान पांडेय समेत हिंदू महासभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे