Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कार्यकरणी ने ग्रहण की पद व गोपनीयता की शपथ

दिनेश कुमार

गोण्डा:मनकापुर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्य कारिणी का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से मनाया गया।  

कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष सीके पाठक ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदस्य बार काउंसिल उत्तर प्रदेश जय नरायन पान्डेय व विशिष्ठ अतिथि सिविल जज जूनियर डिवीजन हर्ष आनंद व एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती रहे।


कार्यक्रम में नव निवार्चित अध्यक्ष राम शंकर मिश्र' कंचन',सदस्य उमाकान्त शुक्ल, लेखपाल संघ की तहसील अध्यक्षा स्नेहलता ,संगीता गौड,शालू निषाद तथा सभी नव निर्वाचित कार्य कारिणी के लोगों ने जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि चन्द्र त्रिपाठी, फौजदारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि प्रकाश पान्डेय ,जिला महामंत्री रितेश यादव, माधवराज शुक्ला,विन्देसरी प्रसाद दूबे,आलोक पान्डेय,कैलाश नाथ पान्डेय, सुरेन्द्र नाथ शुक्ल सहित आये हुए अतिथियों  तथा तहसीलदार नरसिंह नरायन वर्मा को फूल माला पहना कर, अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। 


इस मौके पर पीएस पान्डेय,श्रवण कुमार शुक्ल, श्यामलाल शुक्ल, केदारनाथ मिश्र, सुधीर श्रीवास्तव, विनय कुमार शुक्ल,चन्द्र प्रताप वर्मा, पंकज पाठक,तवंगर हुसैन,दिनेश कुमार पान्डेय, भानु प्रताप मिश्र सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।



बार ऐसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्य कारिणी  को बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के सदस्य जय नरायन पान्डेय ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।

शपथ लेने वाले निम्नलिखित लोग रहेः

अध्यक्ष- राम शंकर मिश्र उर्फ कंचन, महामंत्री- एहतियाज मोहम्मद सिद्दीकी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष -राजेश कुमार श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष-कृष्ण कान्त ओझा,संयुक्त मंत्री प्रशासन-रत्नसेन सिंह,संयुक्त मंत्री -शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय,वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य- अरुण कुमार पान्डेय,कमलेश पति त्रिपाठी, संजय गुप्ता , कनिष्ठ कार्य कारिणी सदस्य- अखिलेश कुमार यादव,रवि श्रीवास्तव। उपरोक्त लोगों ने पद एवं गीपनीयता की शपथ लिये।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे