Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अमरनायक भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव के शहीदी दिवस को ‘‘रंग दे बसन्ती’’ की थीम पर किया गया नमन

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला के अन्तर्गत आजादी की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर कल सायंकाल 23 मार्च को ‘‘रंग दे बसन्ती’’ थीम पर आधारित दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन सैनिक कल्याण परिसर में शहीदों को नमन करते हुये सम्पन्न किया गया।


शहीदी दिवस-स्वतंत्रता संग्राम के अमर नायकों भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव की शहादत दिवस मनाये जाने के उपलक्ष्य में जिला सैनिक कल्याण परिसर स्थित शहीद स्तम्भ पर दीप प्रज्जवलन एवं पुष्प अर्पित कर अमर नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

शहीदी दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मुकेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी प्रथम आर0एन0 यादव, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल आर0के0 सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी अरूण कुमार सहित अन्य सम्भ्रान्त नागरिकों ने शहीद स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर अमर नायकों को नमन किया।

इस दौरान बैण्ड पार्टी द्वारा राष्ट्रधुन बजाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। 


राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं देश भक्ति गीतों की आकर्षक प्रस्तुति की गयी।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मुकेश चन्द्र ने कहा कि हम अपने मन में अपने देश के प्रति हम समर्पण एवं त्याग की भावना रखें, अपने देश की सेवा सच्चे मन से करें और हम जहां पर है ।


वहां पर हम अपने कर्तव्य का पालन करते हुये जनकल्याणकारी योजनाओं का पारदर्शी ढंग से आम जनता को लाभ दिलाना ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 


इस अवसर पर 1971 युद्ध के दौरान शहीद हुये सैनिकों की विधवाओं को अंगवस्त्रम् एवं माला के माध्यम से अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।  


इस अवसर पर जनपद प्रतापगढ़ के कवियों ने अपने देश भक्त गीतों के माध्यम से राष्ट्र प्रेम की गंगा बहायी। कवियों को इस अवसर पर अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा0 मोहम्मद अनीस द्वारा किया गया। 


इसी क्रम में दिनांक 23 मार्च को मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा ने युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल एवं नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवकों द्वारा शहीदों के सम्मान में निकाली गयी शहीद यात्रा को अम्बेडकर चौराहे से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जो शहर के चौराहों से होते हुये जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के परिसर में शहीद स्तम्भ पर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर समाप्त हुई।


इसी प्रकार आजादी की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर दिनांक 22 मार्च को समस्त बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों में रंगोली प्रतियोगिता, मेंहदी, पेंटिंग, भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे