बीपी त्रिपाठी
धानेपुर, गोंडा: सोमवार को शशि भूषण शरण सिंह महाविद्यालय उज्जैनी कला गोंडा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवदीन खरिया में संपन्न किया गया।
शिविर के उद्घाटन के अवसर पर विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आभा सक्सैना, प्रशासक हरिवंश सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ राहुल कुमार मिश्र, नियंता रूपेश श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जैनुल आबदीन तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापको द्वारा मां सरस्वती को दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया गया।
स्वयंसेविका राधा तिवारी,कोमल गुप्ता,गरिमा मिश्रा ने सरस्वती वंदना, लक्ष्य गीत, एवं प्रार्थना की प्रस्तुति कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
कार्यक्रम अधिकारी राहुल कुमार मिश्र ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं महत्व का विस्तार से उल्लेख किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आभा सक्सेना ने स्वयं सेवकों का मार्गदर्शन किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जैनुलाब्दीन तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राध्यापक भीम पाल सिंह, अरविंद सिंह,कुलदीप श्रीवास्तव, शिल्पी सिंह,वाचस्पति मिश्र, अनिल गोस्वामी, तथा कर्मचारी अंकित सिंह,जगदेव शर्मा, अनिल सिंह,अरुण मौर्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ