Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

UP MLC ELECTION 2022: भाजपा से घोषित प्रत्याशी हरि प्रताप सिंह ने दाखिल किया नामांकन पत्र

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़:भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद के घोषित प्रत्याशी हरि प्रताप सिंह ने समर्थकों व भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं संग पहुंच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 



नामांकन के उपरांत भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर सहभागिता निभाई।


इस मौके पर विधान परिषद सदस्य के प्रत्याशी हरिप्रताप सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में जनता ने विकास को प्राथमिकता देते हुए योगी आदित्यनाथ को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का काम किया है। 


उन्होंने कहा कि उसी प्रकार जनपद के सम्मानित प्रधान,बीडीसी एवं जिला पंचायत सदस्य भी विकास को ही चुनेंगे। 


उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में मेरे सेवा कार्यों को आप सब देख चुके,हर संभव सदर को विकास के क्षेत्र में बढ़ाने का कार्य किया हूं। 


उन्होंने कहा कि यदि चुनाव में विजय श्री हुई तो सबसे पहले संविधान के 74वें संशोधन को लागू कराने का काम करूंगा, जिससे ग्राम पंचायत और शक्तिशाली हो सके और इंस्पेक्टर राज का खातमा हो और प्रधान-बीडीसी का सम्मान बढ़ सके।


इस मौके पर नागेंद्र रघुवंशी ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश की 36 की 36 सीट जीतेंगे और योगी को और मजबूत करने का काम करेंगे। 


इस मौके पर मौजूद भाजपा  जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। 


बैठक में प्रमुख रूप से सदर विधायक राजेंद्र मौर्या,विश्वनाथगंज विधायक जीतलाल पटेल,शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, पूर्व मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती सिंह,पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा,गणेश नारायण मिश्र, प्रेमलता सिंह नपा अध्यक्ष, राकेश कुमार सिंह प्रमुख पट्टी, कमला कांत यादव प्रमुख आसपुर देवसरा, सुशील सिंह,प्रमुख बेलखरनाथ राजीव प्रताप सिंह नंदन, प्रमुख गौरा पूनम इंसान, जिला पंचायत सदस्य गिरीश जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य पट्टी, ओमप्रकाश पांडे गुड्डू नवीन सिंह मांधाता, पवन गौतम, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र नाथ शुक्ल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे