Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर: आपसी सौहार्द और भाईचारे के बीच संपन्न हुआ होली एवं शबे बारात

कुसुमलता

मनकापुर (सदर)गोण्डा:क्षेत्र में होली व सबे बरात का त्योहार का पर्व हर्षोल्लास के साथ परंपरागत ढंग से मनाया गया।इस मौके प्रभारी निरीक्षक भारी फोर्स के साथ भम्रणशील रहे। 


होलिका दहन के बाद दूसरे दिन लोगों ने घर में पकवान बनाने के साथ रंग अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।


भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिह उर्फ राजा भैय्या अपने युवा पुत्र हर्ष वर्धन सिह व पिता पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा आनंद सिंह अपने आवास पर सार्मर्थको के साथ आने वालो के साथ रंग-गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाए दी।


इस मौके पर प्रबंधक हरीश पान्डेय,चेयरमैन प्रदीप कुमार गुप्ता सभासद वैभव सिंह आदि लोग मौजूद रहे।



होली के सुबह दतौली चीनी मिल को जा रही गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली आनियंत्रित हो कर पटल गई और सारा गन्ना सड़क पर विखर गया।फिलहाल कोई जन व धन हानि नही हुआ।



वही ग्राम दिनकरपुर में होली मे हुंडदंग कर रहे कुछ लोगो ने दूसरे सम्प्रदाय के लोगो पर रंग डालने का प्रयास किया ।जिसकी सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता मय फोर्स के साथ पहुंच कर मामला शांत कराया।कुल मिला कर क्षेत्र में हिन्दु-मुस्लिम का त्योहार शांत पूर्ण वातावरण में समापन हुआ।


शनिवार को पुलिसजनो ने कोतवाली परिसर में डीजे के धुन पर जम कर रंग-अबीर डालते हुए जम कर डांस किया और प्रभारी निरीक्षक सॅजय कुमार गुप्ता के निदेंशन में भव्य भोज का आयोजन किया गया।भोज में क्षेत्र के संभ्रात व्यक्तियो को बुलावा भेजा गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे