रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के एक गांव में अचानक अज्ञात कारणों से लगी आग 4 लोगों का घर जलकर राख हो गया। जिसमें करीब चार लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
सूचना मिलने पर मौके पहुंचे प्रभारी कोतवाल, क्षेत्रीय लेखपाल व दमकल कर्मियों ने भरसक प्रयास कर आग पर काबू पाया।
कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम रेवारी के मजरा में मेंड़ई पुरवा में शनिवार शाम को अचानक आग लग गई।
जिसमें रामकुमार, रामबचन, रंगीलाल तीन सगे भाइयों एवं रामदीन का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया।
क्षेत्रीय लेखपाल बलजीत सिंह ने बताया कि चारों घर पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं। जिसमें लोगों का भारी नुकसान हुआ है।
मौके पर दमकल कर्मी एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली करनैलगंज भी पहुंचे और आग पर किसी तरह काबू पाया गया।
लेखपाल ने बताया कि नुकसान का आकलन कर सूची व जांच रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को भेजी जा रही है। पीड़ितों को सहायता मुहैया कराई जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ