Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें लोग:जीतलाल पटेल

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ होली के अवसर पर पर्यावरण सेना प्रमुख हरित पुरुष अजय क्रांतिकारी के नेतृत्व में जहां एक ओर ग्रीन होली को बढ़ावा देकर प्रकृति के अनुरूप त्योहारों को मानने हेतु जागरुक किया गया वहीं दूसरी ओर नव निर्वाचित विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल ने अपने शुभ चिंतकों और समर्थकों के साथ पर्यावरण सेना की अपील पर विजय वृक्ष के रूप में प्राथमिक विद्यालय गुलकईयापुर के प्रांगण में अमरूद का पौधा लगाकर जीत की हरित व्यक्त की।


लोगों ने उन्हें रंग गुलाल लगाते हुए मिठाई खिलाकर एवं माल्यार्पण कर विधायक का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।


पौधरोपण के उपरांत विधायक जीत लाल पटेल ने कहा कि सभी को चाहिए कि पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान दें।


बिना पर्यावरण बचाए धरती पर जीवन असम्भव है।उन्होंने सभी से पीढ़ियों के लिए भूजल संचयन और उसके संरक्षण हेतु प्रेरित किया।


पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि हमें अपने हर खुशी के मौके पर पेड़ लगाकर उसकी रक्षा करनी चाहिए।


जब सभी लोग जगेंगे और पर्यावरण संरक्षण की ओर कदम बढ़ाएंगे तभी हम प्रदूषण से लड़ सकते हैं।


वरिष्ठ पर्यावरण सैनिक एडवो.रजनीश ओझा ने कहा कि पर्यावरण सेना के साथ चलकर हमें भी पर्यावरण की रक्षा का कार्य करना चाहिए।


इस मौके पर रजनीश ओझा,संगम लाल, सत्य प्रकाश मिश्र,आशुतोष त्रिपाठी,प्रमोद कुमार पटेल,राम पूजन पटेल,नमन कुमार तिवारी,आशीष पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे