Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़: सरकार के खुले में शौचमुक्त सोच पर लटक रहा महीनों से अव्यवस्था का ताला

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ के पट्टी तहसील के विकासखंड बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक के ग्राम सभा जोगीपुर कैरी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों रुपए की लागत से बनाए गए सामुदायिक शौचालय में ताला लटक रहा है।


जिसकी वजह से ग्रामीणों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है। 


ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण स्वच्छ रखने वालों को खुले में शौच जाने से रोकने के लिए ग्राम निधि से लाखों रुपए की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। 


तथा सामुदायिक शौचालय की देखरेख व साफ-सफाई की जिम्मेदारी गांव में बने स्वयं सहायता समूह को दी गई है।


इसके लिए ग्राम पंचायत द्वारा प्रतिमाह हजारों की रकम खर्च की जा रही है।उसके बावजूद भी कई महीनों से सामुदायिक शौचालय में ताला लटक रहा है।


ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान रेखा पटेल द्वारा सामुदायिक शौचालय में ताला लटकाया गया है।गांव में किसी भी आयोजन प्रयोजन होने पर भी सामुदायिक शौचालय नहीं खोला जाता है।


गांव के ही वाहिद अली का कहना है कि इसी तरह

साल भर पहले से सामुदायिक शौचालय पर लटक रहे ताले का दर्शन ग्रामीण कर रहे हैं।पंचायती राज विभाग के अफसरों व पंचायत प्रतिनिधियों की उदासीनता की वजह से शौचालय के दरवाजे बंद पड़े हैं।


इस संबंध में जानकारी लेने पर ग्राम विकास अधिकारी सही जवाब ना देकर इधर-उधर की बात करके घुमा देते हैं।लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी योजना के मकसद से गरीब वंचित हैं।


अगर सामुदायिक शौचालय नियमित खुले तो लोग उसी में शौच के लिए जाएंगे। शौचालय के आसपास सफाई व्यवस्था भी बदहाल है।


 ग्रामीण लोगों ने कहा कि इसी तरह हमें खुले मैं सोच करने जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है मजबूरी में हम खुले में शौच करने के लिए जाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे