Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़: प्राचीन शिवाला मंदिर पर आयोजित हुआ शिवाला महोत्सव

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। नगर क्षेत्र के पूरे ईश्वर नाथ स्थित प्राचीन शिवाला मंदिर पर आयोजित शिवाला महोत्सव के तृतीय चरण में दूसरी बेला आयोजित विराट कवि सम्मेलन में नामचीन कवि- कवयित्रियों अपनी -अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।


वही इसके पूर्व कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे आवाज के जादूगर पार्श्व गायक रवि त्रिपाठी के गीत बम- बम -बम बोल रहा है.... पर स्रोता झूम उठे।

इसके उपरांत कवि सम्मेलन का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ पुलिस उपाधीक्षक मध्य प्रदेश शशि शुक्ल द्वारा किया गया। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि डॉक्टर संगम लाल त्रिपाठी भंवर व संचालन अनूप उपाध्याय अनुपम ने किया। 


इसके बाद सत्येन्द्र मृदुल द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना प्रस्तुति गई। इस अवसर पर पट्टी से पधारे गीतकार जय राम पांडेय राही ने पढा- हमें कुछ न प्यारा तुम्हारे सिवाय। नम:शिवाय ऊं नमः शिवाय।। 


इसी क्रम में हमदम प्रतापगढ़ी में सर्व धर्म सम्भाव पर अपनी रचनाओं से प्रकाश फैलाया। 


कवयित्री सुश्री अर्चना सिंह ने पढ़ा - है जिनके पास अच्छे लोग,अच्छी सोच की दौलत। वो सच्चे मायनों में आज कल धनवान होते हैं।। 


इसी कड़ी में प्रेम कुमार त्रिपाठी प्रेम ने जोश पूर्ण पंक्तियों में पढ़ा -धरती मांग रही बलिदान, उठो सपूतों करो प्रणाम।‌ 


कवि आलोक बैरागी  ने पढ़ा - चार दिन की है यह जिंदगी, मत भरो मन में तुम गंदगी। 


इसी के साथ गांव की ही उभरती हुई कवयित्री प्राची जायसवाल ने जब अपनी रचनाएं पढ़ा- तोहरी शहरी बरबादी से अच्छी, हमरी गांव की हरियाली अच्छी।तो तालियों की गड़गड़ाहट से समूचा मंच गुंज उठा। 


इस कड़ी में उसे दूसरी रचना पढ़ने को लोगों ने उत्साहित किया तो उसने पढ़ा-ना दुर्गा हूं ना चंडी हूं,हूं नहीं मैं जगदम्बा।हूं मैं मारी एक अकेली,पर लड़ जाऊं सौ बाघों से।। 


इसी कड़ी में कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सुरेश नारायण दुबे, गंगा पांडेय भावुक सहित आदि की रचनाओं से श्रोता  झुमते रहे। 


इसके उपरांत देर रात तक चले कार्यक्रम में आरडीएन फिल्म प्रोडक्शन के अंजनी चौधरी, दीपक पुजारी, प्रीति राज, कुलदीप, विपिन, संदीप, धर्मेंद्र लहरी सहित आदि कलाकारों द्वारा शंकर- पार्वती, राधा-कृष्ण,सुदामा सहित विविध झांकियों की प्रस्तुति कर लोगों को भाव विभोर कर झूमने को मजबूर कर दिया। 


इस अवसर पर आयोजक मंडल व संरक्षक सदर विधायक राजकुमार पाल तथा मुख्य अतिथि डीएसपी मध्य प्रदेश शशि शुक्ल द्वारा साहित्यकारों एवं अन्य कलाकारों को अंगवस्त्रम व  सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 


इस अवसर पर महोत्सव के संरक्षक सदर विधायक राजकुमार पाल ने भगवान भोलेनाथ की चरणों में प्रणाम करते हुए कहा कि मैं इसी मिट्टी का बेटा हूं, भाई हूं और आप सबका सहयोग मुझे निरंतर मिल रहा है। 


महोत्सव की सफलता के लिए उन्होंने ग्रामीणों व सहयोगियों तथा सभी आगंतुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए ग्रामीणों व समूचे देशवासियों के अमन,चैन, खुशियाली के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना किया। 


दौरान कार्यक्रम के आयोजक परमानंद मिश्र व संयोजक शिवेश शुक्ल एडवोकेट ने संयुक्त रूप से सभी के प्रति आभार व्यक्त, धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मुख्य अतिथि डीएसपी मध्य प्रदेश शशि शुक्ल व सदर  विधायक राजकुमार पाल एवं डॉ शमीम खान को अंगवस्त्र,स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित कर कार्यक्रम के  समापन की घोषणा किया। 


इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता व प्रत्याशी राजेंद्र मौर्य, ताऊ, अभिषेक वैश्य, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र नाथ शुक्ल, जूनियर बार के पूर्व महामंत्री जयप्रकाश मिश्र जेपी, शिक्षक ज्ञानेश तिवारी, एडवोकेट चिंतामणि पांडेय, प्रदीप पांडेय, शिक्षक राजेश मिश्र, संजय द्विवेदी,जूनियर बार के पूर्व अध्यक्ष विजय शंकर त्रिपाठी, धीरेन्द्र शुक्ल, रिंकू,गुरुमणि शुक्ल,राजमणि, तहसील सदर बार अध्यक्ष चंद्रेश पांडेय, दयाशंकर शुक्ल, मनोज उपाध्याय, रमाकांत शुक्ल,गया प्रसाद शुक्ल,मंगल पाल, गुड्डू वर्मा, अशोक जायसवाल, हवलदार शुक्ल सहित आदि लोग कार्यक्रम में शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे