Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:रक्तदान संस्थान के 2 वर्ष पूर्ण होने पर सुरेश चंद्र महाविद्यालय में आयोजित हुआ भव्य रक्तदान शिविर

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ रक्तदान संस्थान द्वारा संस्थान के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर सुरेश चंद्र मिश्र महाविद्यालय प्रतापगढ़ के प्रांगण में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सुचारू रूप से संपन्न कराया गया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार तिवारी ने किया।

मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सोनेलाल पटेल राजकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय प्रतापगढ़ के प्राचार्य डॉ. आर्य देश दीपक द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अनेकों रक्त दाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को संस्थान  का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 


रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष द्वारा जनपद में  विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों को उनके उत्कृष्ट कार्य को प्रोत्साहित करने हेतु संस्थान की ओर से स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।


 जिसमें प्रमुख रुप से डॉ आर्य देश दीपक ( चिकित्सकीय सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने हेतु ) मंगलाचरण मिश्रा को समाजसेवा, संजय पांडेय ( रेलवे पायलट ) को सर्वाधिक रक्तदान करने हेतु, पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु अभय पांडेय एवं उनके चालक रमेश कुमार मिश्रा, पत्रकारिता के क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार राजन शुक्ला, खेल विभाग में सराहनीय भूमिका निभाने वाले पूर्व रणजी ट्रॉफी चैंपियन आदित्य शुक्ला एवं खुर्शीद अहमद( सचिव अनवर हाकी सोसाइटी प्रतापगढ़ ), आलोक सिंह  ( कपड़ा बैंक) मुख्तार खान समाजसेवी,अनिल कुमार दुबे समाजसेवी एवं निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक रेलवे में अपनी सेवा क्षेत्र में, डॉ सुधाकर सिंह ( चिकित्सकीय सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने हेतु ) मनोज रावत( समाज सेवा के क्षेत्र में ) आशुतोष त्रिपाठी( पत्रकारिता के क्षेत्र में), सराहनीय कार्य करने हेतु संस्थान की ओर से अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


 रक्त दाताओं के रूप में प्रमुख रूप सेप्रतीक मिश्रा,रानी मौर्यप्रगति तिवारी,अंकुश पाल,अभिनव उपाध्याय,डॉ मुजफ्फर रजा,सचिन तिवारी,जितेंद्र कुमार यादव,देवेंद्र कुमार पांडे

 जबरिया अशफाक,मुकाशिरा बानो,हरिशंकर पाण्डेय समेत कुल 21 लोगों ने रक्तदान किया।


आज के इस कार्यक्रम के दौरान डॉ पंकज कुमार, डॉ हेमंत शुक्ला, डॉ के.सी. गुप्ता, महाविद्यालय परिवार के बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष संजय तिवारी, कुलानुशासके आशीष तिवारी, सचिन सिंह, एवं अन्य प्राध्यापकगण व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे