Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गौरा विधायक प्रभात वर्मा की जीत पर जगह जगह मनाया गया जश्न , हुआ भव्य स्वागत


वीडियो

दिनेश कुमार

गोण्डा। गौरा विधान सभा में विधायक प्रभात कुमार वर्मा की जीत पर जगह जगह जश्न मनाया जा रहा है।

    

विधायक श्री वर्मा के सांसद कीर्ति वर्धन सिंह के आवास पर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। 


वही गौरा विधान सभा की सीमा पर स्थित अमवा  में एलडीबी बैंक के चैयरमैन व गांव सभा के प्रधान रक्षाराम वर्मा की अगुवाई में सैकडो की संख्या भाजपा कार्यकर्ताओ व ग्राम प्रधानों फूलमाला पहना कर गुलाल अबीर उडाते हुए नव निर्वाचित विधायक का भव्य स्वागत किया गया। 


वही वनटांगिया अशरफाबाद में राजाराम की अगुवाई में स्वागत हुआ। इसके बाद मसकनवां कस्बे में नीरज गुप्ता सहित सैकडो की संख्या में लोगों ने बुलडोजर व डीजे पर नाचते हुए स्वागत  किया गया। 


हथियागढ में मनीष पान्डेय की अगुवाई स्वागत हुआ। वह4 गौराचौकी पहुंचने पर हजारों की मीड व लम्बी गाडियों के काफिले के साथ विधायक अपने पैतृक आवास सैदापुर अभी अभी पहुंचे। 


यहां पर क्षेत्र के हजारों लोगों ने फूल माला पहना कर स्वागत किये। वही विधायक ने अपने पिता ठाकुर प्रसाद वर्मा का पैर छू कर आशीर्बाद लिया। 


इस मौके पर भाजपा नेता बब्बू मिश्र, प्रधान तामापार भगवानदीन मिश्र, डीके पान्डेय, गोरखनाथ मिश्र , राम छवि यादव, राम सिंह वर्मा,चिंता राम यादव आदि तमाम लोग मौजूद रहे।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे