वीडियो
गोण्डा:मनकापुर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा पुराण ज्ञान यज्ञ में छठे दिन श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह की कथा पंडित अतुल जी महाराज ने कही उन्होंने कहा रुकमणी जी के पिता रुक्मणी का विवाह भगवान श्री कृष्ण से करना चाहते थे। जबकि रुक्मणी का भाई रुक्मी इसका विरोध करता था। वह रुक्मणी का विवाह जसपाल के साथ करना चाहता था। रुकमणी जी को जब यह पता चला तो उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के पास पत्र भेजकर करुण अनुरोध किया।
भगवान ने रुकमणी जी की पीड़ा हरने के लिए उनका धारण करके उन से विवाह किया इस अवसर पर मनकापुर में भगवान श्री कृष्ण की शोभा यात्रा पूरे नगर में निकाली गई भगवान कृष्ण का द्वार 4 हुआ जय माल हुआ।
विद्वत रुक्मणी और कृष्ण की शादी हुई पंडितों ने शादी के मंत्रों से मंगल कामना किया, छप्पन भोग का प्रसाद सभी भक्तों में बांटा गया।
मुख्य यजमान रामकुमार उनकी धर्मपत्नी देवकी ने सारे रस्म की अदायगी की
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ