Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहराइच:बोर्ड परीक्षा की तैयारियों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

सलमान असलम

बहराइच 23 मार्च। जनपद में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अन्तर्गत हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा नकल विहीन व सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए की गयी तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय व कलेक्ट्रेट स्थित ई-डिस्ट्रिक्ट आफिस में स्थापित कन्ट्रोल रूम का औचक निरीक्षण कर मौके पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक डा. चन्द्रपाल को निर्देश दिया कि 24 मार्च 2022 से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा को शासन के मंशानुसार नकलविहीन व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सुनिश्चित करें कि परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए तैनात किये गये सभी अधिकारी, कर्मचारी परीक्षा केन्द्रों पर समय से पहुंचकर परीक्षा को सम्पन्न कराना सुनिश्चित करे।  


उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जनपद में बोर्ड परीक्षा नकलविहीन, सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक या अन्य कोई भी व्यक्ति जो परीक्षा से जुड़ा हुआ है वह समय से अपनी ड्यूटी पर पहुचें। 


केन्द्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा को निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार प्रारम्भ कराये। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा सम्पन्न कराने के सम्बन्ध जो निर्देश दिये गये है उसका अनुपालन सुनिश्चित कराये। 


इसमे किसी प्रकार की लापरवाही व उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने सचेत किया है कि किसी स्तर पर भी परीक्षा की सुचिता को प्रभावित करने का प्रयास किया जायेगा तो सम्बन्धित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की जायेगी। 


इसके अतिरिक्त जिन लोगों की परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए ड्यूटी लगायी गयी है अकारण या बिना किसी पूर्व सूचना के ड्यूटी पर अनुपस्थित रहते है तो उनके विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज करायी जायेगी साथ ही विभागीय कार्यवाही भी की जायेगी। 


मुझे आशा है कि अन्य कार्यो की भांति पूरी सजगता व धैर्यपूर्वक नियम कानून के दायरे में रहते हुए इस महत्वपूर्ण कार्य को भी अच्छे ढंग से सम्पन्न करायेगे। 


इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर सुभाष सिंह धामी, जिला विद्यालय निरीक्षक डा. चन्द्रपाल, ई-डिस्ट्रीक्ट मैनेजर सुमित तिवारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे