पं श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा)क्षेत्र के कल्यानपुर गांव के मोलना मजरे में बुधवार को दलित सेना के द्वारा शहीद दिवस पर ग्रामीणों के साथ दो मिनट का मौन रखकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और आजादी में शहीदों के अविस्मरणीय योगदान पर कृतज्ञता व्यक्त की गई!
इस कार्यक्रम में दलित सेना के प्रदेशीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ शेरा भैया ने आजादी की लड़ाई में शहीद हुए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए लोगों को बताया कि यदि आज हम आजाद भारत की खुली हवा में साँस ले रहे हैं ये आजादी की लड़ाई में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर अमर शहीदों की देन हैं!
हम सभी और पूरा भारतवर्ष अमर शहीदों के हमेशा ऋणी रहेंगे! हम सभी को अपनी अंतिम सांस तक अमर शहीदों का सम्मान करना चाहिए और अपनी आने वाली पीढ़ी को भी अमर शहीदों के योगदान के बारे में भी बताना चाहिए!
इस कार्यक्रम में कल्यानपुर के प्रधान प्रतिनिधि राजनारायण, संजू , अर्जुन,राहुल, हरदीप सिंह, इंद्रजीत, बबलू, आशीष, मनीष, आकाश, बिद्दा, कृष्णावती, शोभावती, संचित नेता, छोटू, शंकर, रमेश, सुभाष, संदीप, श्याम जी सहित तमाम दलित सेना के पदाधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे!



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ