रजनीश /ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। पुलिस ने दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि विशेष सूत्रों की सूचना पर उपनिरीक्षक मदनलाल गौतम ने पुलिस टीम के साथ वांछित अभियुक्त करिया उर्फ किशोर निवासी ग्राम चतरौली को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र एक महिला की तहरीर पर करिया उर्फ किशोर के विरुद्ध दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ